कौन दे रहा है असली फ्री कॉलिंग, 149 रुपये में वोडाफोन, एयरटेल और जियो में किसका प्लान है बेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2020 10:47 IST2020-01-07T10:47:43+5:302020-01-07T10:47:43+5:30

एय़रटेल, वोडाफोन और जियो के इतने सारे प्लान लॉन्च किए जाने के बाद लोगों को अपने लिए बेहतर प्लान का चुनाव करना थोड़ा कठिन हो जाता है लेकिन हम आपको बता रहे हैं इन कंपनियों के सबसे सस्ते प्लान और उनके बेनीफिट्स के बारे में...

reliance jio vs airtel vs vodafone which 149 rupees prepaid plan free calling unlimited data is best | कौन दे रहा है असली फ्री कॉलिंग, 149 रुपये में वोडाफोन, एयरटेल और जियो में किसका प्लान है बेस्ट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsयदि आप घर, परिवार, दोस्त, भाई औऱ रिश्तेदारों से फोन के जरिए बात करना और उनसे जुड़े रहना ज्यादा पसंद करते हैं तो आपके लिए एयरटेल औऱ वोडाफोन के प्लान सबसे बेस्ट हैं। यदि आप इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तब आप के लिए रिलायंस जियो का प्लान बेहतर हो सकता है।

किसी समय पूरी तरह से फ्री सर्विस देकर ढ़ेर सारे ग्राहक बटोरने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्लान की कीमतें काफी महंगी कर दी हैं। और अब तो कई बार उसका प्लान बाजार में मौजूद एयरटेल, वोडाफोन से भी महंगा होता है। रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयरटेल एक के बाद एक कई नए प्रीपेड प्लान लॉन्च कर रहे हैं। ऐसे में यदि आप एक महीने के आसपास की वैलिडिटी वाला कोई सस्ता रिचार्ज प्लान खोज रहे हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 149 रुपये खर्च करना ही होगा। 

रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल इन तीनों ही कंपनियों का 149 रुपये का प्रीपेड प्लान है। तीनों के प्लान की कीमत तो समान है लेकिन क्या इनके प्लान में मिलने वाला बेनिफिट भी समान है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस प्लान में क्या खास है...इससे आपको अपने लिए सर्विस प्रोवाइडर चुनने में आसानी होगी और आप यह तय कर सकेंगे कि आपका फायदा किसकी सर्विस में है- 

Reliance Jio का 149 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है। इस प्लान में आपको हर दिन 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। जियो के इस प्लान के जरिए जियो से जियो नंबर पर फ्री में कॉल होगी जबकि अन्य नेटवर्क जैसे एयरटेल-वोडाफोन नंबर पर बात करने के लिए 300 नॉन-जियो मिनट्स दिए जाते हैं। मिनट खत्म हो जाने के बाद आपको बात करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। इसके लिए आपको अलग से रिचार्ज कराना होगा। इस प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।

Airtel का 149 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 149 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें एयरटेल से एयरटेल और एयरटेल से अदर किसी भी नेटवर्क पर कॉल करना पूरी तरह से फ्री है। मतलब इस प्लान के जरिए पूरे 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। इसमें किसी प्रकार के मिनट्स की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आप अपने घर, परिवार, दोस्तों और सगे संबंधियों से बात करते रहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। लेकिन यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं इसमें आपको डेटा सिर्फ 2 जीबी ही मिलता है। इस प्लान के साथ एयरटेल Xstream और विंक म्यूजिक एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।

Vodafone का 149 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन का प्लान भी काफी हद तक एयरटेल के प्लान जैसा ही है। इस प्लान की वैधता भी 28 दिन की है। वोडाफोन के नंबर से किसी भी नंबर चाहे जियो हो या एयरटेल कहीं भी कॉल करने पर पूरी तरह से फ्री बात होगी। इसके लिए जियो की तरह कोई भी मिनट नहीं कटेंगे। यह प्लान भी घर परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों से बातचीत के जरिए जुड़े रहने वालों के लिए बेस्ट है। हालांकि ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को यह प्लान थोड़ा कम डेटा प्रदान करता है। इसमें आपको कुल 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस प्रतिदिन मिलते है। इसके अलावा वोडाफोन प्ले और Zee5 जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।

कॉलिंग के लिए फायदेमंद प्लान-
जैसा कि हमने आपको बताया कि यदि आप घर, परिवार, दोस्त, भाई औऱ रिश्तेदारों से फोन के जरिए बात करना और उनसे जुड़े रहना ज्यादा पसंद करते हैं तो आपके लिए एयरटेल औऱ वोडाफोन के प्लान सबसे बेस्ट हैं। ये दोनों ही कंपनियां अपने प्लान में ट्रू अनलिमिटेड कॉलिंग देती हैं। यदि आपके पास वोडफोन या एयरटेल की सिम है और आपने 149 का प्लान रिचार्ज कराया है तो आप देशभर में कहीं भी किसी भी नंबर पर फ्री में बात कर सकते हैं। जबकि जियों के प्लान में 149 का रिचार्ज कराने के बाद भी आप पूरी तरह से फ्री कॉल नहीं कर सकते हैं। इस प्लान में आप सिर्फ जियो टू जियो ही फ्री में बात कर सकते हैं। किसी दूसरे नंबर पर बात करने के लिए आपको कुछ मिनट दिए जाते हैं और मिनट खत्म होने के बाद आपको रिचार्ज कराना होगा।

डेटा के लिए फायदेमंद प्लान
यदि आप इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तब आप के लिए रिलायंस जियो का प्लान बेहतर हो सकता है। हालांकि एक ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जियो के प्लान में आपको सिर्फ 24 दिन ही वैलिडिटी मिलती है जबकि एयरटेल औऱ वोडाफोन 28 दिन की वैलिडिटी देते हैं।

Web Title: reliance jio vs airtel vs vodafone which 149 rupees prepaid plan free calling unlimited data is best

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे