यदि आप जियो के यूजर हैं तो आप सोच रहे होंगे कि दूसरे नेटवर्क पर आउट गोइंग कॉल के पैसे कब से लगना शुरू होगा। वो भी तब जब आपको यह खबर मालूम को कि जियो के नए फैसले के मुताबिक अब दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के बदले 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। जियो टू जियो कॉल करना अभी भी फ्री है।
जियो ने हाल ही कहा था कि अब सभी प्रीपेड और पोस्टपेड जियो यूजर्स को दूसरे नेटवर्क जैसे एयरटेल, वोडाफोन के नंबर पर कॉल करने के लिये IUC चार्ज के तौर पर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। इसके लिये कंपनी ने कुछ टॉप-रिचार्ज भी पेश किया। ये रिचार्ज 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक हैं।
इन्हीं टॉप-अप की मदद से अब जियो यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर कॉल कर सकेंगे। 10 रुपये के रिचार्ज वाउचर में 124 मिनट मिलेंगे जिससे अदर नेटवर्क पर कॉल किया जा सकेगा वहीं 100 रुपये वाले वाउचर में 1,362 मिनट का टॉकटाइम मिलेगा। लेकिन इन रिचार्ज के साथ खास बात यह है कि हर 10 रुपये के रिचार्ज के हिसाब से आपको 1 जीबी का डेटा मिलेगा। इस हिसाब से 100 रुपये वाले रिचार्ज के साथ 10 जीबी डेटा मिलेगा।
तो अब ये भी जान लीजिये कि अदर नेटवर्क पर कॉल करने पर चार्ज लगने का नियम 10 अक्टूबर से ही लागू हो गया है लेकिन आपको बता दें कि ये चार्ज लगना तभी शुरू होगा जब आपका रिचार्ज 10 अक्टूबर से पहले खत्म हो गया हो। अगर आपका पुराना रिचार्ज 9 अक्टूबर से पहले तक का है तो पुराना रिचार्ज खत्म होने तक आप सभी नंबर पर फ्री कॉल की सुविधा का लाभ लेते रहेंगे।