Reliance Industries Limited: अंबानी ने किया कमाल, अमेरिका की दूरसंचार उपकरण विनिर्माता कंपनी मिमोसा नेटवर्क्स का छह करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया, जानें फायदा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2023 18:37 IST2023-03-09T18:36:54+5:302023-03-09T18:37:53+5:30
जियो प्लेटफॉर्म्स की अनुषंगी रेडिसिस कॉर्पोरेशन ने कर्ज-मुक्त, नकदी-रहित आधार पर छह करोड़ डॉलर में मिमोसा नेटवर्क्स के अधिग्रहण के लिए अमेरिका की एयर्सपैन नेटवर्क्स होल्डिंग्स के साथ करार किया है।

जियो प्लेटफॉर्म्स भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम की स्वामी है।
नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स ने अमेरिका की दूरसंचार उपकरण विनिर्माता कंपनी मिमोसा नेटवर्क्स का छह करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया है।
कंपनी अपनी 5जी सेवा और ब्रॉडबैंड सेवाओं को मजबूत करना चाहती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जियो प्लेटफॉर्म्स की अनुषंगी रेडिसिस कॉर्पोरेशन ने कर्ज-मुक्त, नकदी-रहित आधार पर छह करोड़ डॉलर में मिमोसा नेटवर्क्स के अधिग्रहण के लिए अमेरिका की एयर्सपैन नेटवर्क्स होल्डिंग्स के साथ करार किया है।
जियो प्लेटफॉर्म्स भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम की स्वामी है, वहीं मिमोसा वाईफाई-5 और नवीनतम वाईफाई-6ई आधारित उत्पादों के साथ ही संबंधित उपकरण बनाने के लिए जानी जाती है। एयर्सपैन ने 2018 में मिमोसा का अधिग्रहण किया था।