पॉपुलर गेम PUBG मोबाइल के आने के बाद से पूरे दुनिया में इसका सुरूर देखने को मिल रहा है। इसके बाद कंपनी अब PUBG Lite लाने की तैयारी में है। पबजी लाइट को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है। लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। जब से पबजी लाइट वर्जन लॉन्च किए जाने की खबर सामने आई है तब से ही लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार था।
4 जुलाई को होगा लॉन्च PUBG Lite
अब इसका इंतजार खत्म होने वाला है। 4 जुलाई को भारत में पबजी का लाइट वर्जन पेश किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने इसके बीटा वर्जन के लिए पिछले हफ्ते रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए थे। अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इस हफ्ते PUBG Lite लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
भारत समेत इन देशों में भी होगा लॉन्च
बता दें कि भारत से पहले ही हॉन्गकॉन्ग, ब्राज़ील, ताइवान, बांग्लादेश जैसे देशों में यह गेम पहले से ही मौजूद है। वहीं, भारत समेत इस गेम को नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अपने भारतीय यूजर्स की सुविधा को देखते हुए इसमें हिंदी भाषा को भी शामिल कर सकती है।
पबजी कॉर्पोरेशन में पबजी लाइट के वाइस प्रेसिडेंट ब्रैडी चॉय ने कहा, 'हमें पूरी दुनिया में पबजी को पहुंचाकर काफी अच्छा लग रहा है। दक्षिण एशिया में पबजी खेलने वालों में काफी दीवानगी है इसलिए यह एरिया हमारे लिए काफी महत्त्वपूर्ण हो जाता है। हम लोग लगातार नई जगहों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।'
पबजी का लाइट वर्जन ओरिजिनल पीसी वर्जन का लाइट है। यानी कि यह कम रैम वाले डिवाइस में काम कर सकता है। इसके अलावा इस गेम को आप कम पावर वाले पीसी (PC) या लैपटॉप पर भी चला सकते हैं। पबजी गेम के लाइट वर्जन पर ओरिजिनल वर्जन के फीचर्स मौजूद होंगे।
PUBG Lite के लिए कम से कम इतनी होनी चाहिए क्षमता
ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज 7,8,10 64 बिटसीपीयू : कोर i3 @2.4Ghzरैम : 4 जीबीजीपीयू : इंटेल एचडी 4000एचडीडी : 4जीबी
इस क्षमता वाले सिस्टम पर बेहतर चलेगा पबजी लाइट (PUBG Lite)
ऑपरेटिंग सिस्टम : Windows 7,8,10 64Bitसीपीयू : Core i5 @2.8Ghzरैम : 8GBजीपीयू : Nvidia GTX 660 or AMD Radeon HD 7870एचडीडी: 4GB
3 जुलाई तक चलेगा रजिस्ट्रेशन
बता दें कि पबजी लाइट के बीटा वर्ज़न के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जून को शुरू हो चुके हैं जो कि 3 जुलाई रात 12 बजे तक चलेगी। जिन प्लेयर्स ने पहले से रजिस्टर कर रखा है उनको इन-गेम अवॉर्ड मिलेगा। इसमें स्किन्स और कॉस्ट्यूम्स शामिल होंगे।