लाइव न्यूज़ :

हाईब्रिड जूम वाले Oppo Reno 10X और शार्क फिन सेल्फी वाले Oppo Reno की आज पहली सेल, जानें कीमत और कहां से खरीदें

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 7, 2019 11:13 IST

Oppo Reno 10x Zoom कंपनी का पहला ऐसा फोन है जो 10एक्स जूम के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी के इन दोनों फोन्स को आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए दो अलग ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, फोन को आप ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं।

Open in App

ओप्पो कंपनी ने अभी हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोनओप्पो रेनो और ओप्पो रेनो 10एक्स जूम एडिशन को भारतीय बाजार में उतारा था। कंपनी के दोनों फोन्स की खासियत उनका सेल्फी कैमरा है जो खास तरह से डिजाइन किया गया है। फोन में सेल्फी कैमरे को काफी अलग तरह से सेट किया गया है जिससे यह शार्क मछली के फिन जैसा निकलकर आता है।

इसी के साथ ही Oppo Reno 10x Zoom कंपनी का पहला ऐसा फोन है जो 10एक्स जूम के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी के इन दोनों फोन्स को आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए दो अलग ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, फोन को आप ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं।

Oppo Reno 10x Zoom और Oppo Reno की कीमत

भारतीय बाजार में इन दोनों फोन के कीमत की अगर बात करें तो Oppo Reno 10x Zoom को दो वेरिएंट 6GB रैम+128 GB स्टोरेज और 8GB रैम+256 GB स्टोरेज में पेश किया गया है। 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत  39,990 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है। वहीं, Oppo Reno को एक वेरिएंट 8GB रैम+128 GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 32,990 रुपये है।  इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी। 

कहां से खरीदें:

अगर आप Oppo Reno फोन को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते हैं वहीं, Reno 10x Zoom को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Oppo Reno और Oppo Reno 10 X Zoom स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो रेनो में 6.4 इंच (16.25 सेंटीमीटर) का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से पावर्ड है। इस स्मार्टफोन में शार्क फिन सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के बैक में दो कैमरे लगे हैं। फोन के पीछे 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन में 3,765 mAh की बैटरी दी गई है। ओप्पो रेनो में भी हिडन फिंगरप्रिंट अनलॉक सिस्टम दिया गया है। ओप्पो रेनो वूक 3.0 सपॉर्ट के साथ आएगा।

ओप्पो रेनो 10एक्स जूम के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, इस स्मार्टफोन के पीछे 3 कैमरे लगे हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा क्लीयर कैमरा है। फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। 10X हाइब्रिड जूम ऑटोमैटिक डिजिटल स्टैबलाइजेशन के साथ आता है। रेनो 10एक्स जूम के प्राइमरी कैमरे में Sony IMX586 सेंसर है। ओप्पो रेनो 10एक्स जूम में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। सेल्फी के लिए रेनो 10एक्स जूम में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्पो रेनो 10एक्स जूम स्मार्टफोन भी वूक 3.0 के साथ आएगा और इसमें 4,065 mAh की बैटरी दी गई है है।

टॅग्स :ओप्पोफ्लिपकार्टअमेजनस्मार्टफोनमोबाइलसेलजियो
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारJIO और NHAI में करार, नेशनल हाईवे पर मोबाइल पर मिलेगा सेफ्टी अलर्ट, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, कोहरे वाले इलाकों और डायवर्जन की पहले मिलेगी चेतावनी

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारबिना आधार केंद्र जाए बदले अपना मोबाइल नंबर, घर बैठे बन जाएगा काम; पूरा प्रोसेस यहां

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

क्रिकेट44.6 करोड़ दर्शकों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महिला विश्व कप देखा?, जियोहॉटस्टार पर 18.5 करोड़ उपयोगकर्ता, पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल रिकॉर्ड की बराबरी

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया