ओप्पो 2020 तक भारत में अपने स्मार्टफोन विनिर्माण क्षमता को दोगुना करेगी

By भाषा | Published: August 10, 2019 03:11 PM2019-08-10T15:11:44+5:302019-08-10T15:11:44+5:30

Oppo Plan to Double Smartphone Manufacturing in India by 2020 | ओप्पो 2020 तक भारत में अपने स्मार्टफोन विनिर्माण क्षमता को दोगुना करेगी

ओप्पो 2020 तक भारत में अपने स्मार्टफोन विनिर्माण क्षमता को दोगुना करेगी

Highlightsओप्पो की भारत के स्मार्टफोन बाजार में आठ प्रतिशत की हिस्सेदारी हैकंपनी देश में अपनी विनिर्माण क्षमता को 2020 तक दोगुना करेगी

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने शुक्रवार को कहा कि वह दक्षिण एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीकी देशों को अपने उत्पादों के निर्यात के लिए भारत को अपना केंद्र बनाएगी। इस लक्ष्य के साथ कंपनी देश में अपनी विनिर्माण क्षमता को 2020 तक दोगुना करेगी। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने कहा कि उसने ग्रेटर नोएडा स्थित अपने संयंत्र में 10 करोड़ स्मार्टफोन के सालाना विनिर्माण की योजना बनायी है।

ओप्पो इंडिया के उत्पाद एवं विपणन विभाग के उपाध्यक्ष सुमित वालिया ने बयान जारी कर कहा, ''वर्तमान में हम हर महीने चार लाख स्मार्टफोन का विनिर्माण कर रहे हैं। हम 2020 के आखिर तक अपनी मौजूदा क्षमता को दोगुना कर लेंगे। उत्पादन में वृद्धि एवं भविष्य की निर्यात की योजनाओं को देखते हुए हमने स्मार्टफोन के लिए भारत को एक वैश्विक निर्यात केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा है।''

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक ओप्पो की भारत के स्मार्टफोन बाजार में आठ प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

Web Title: Oppo Plan to Double Smartphone Manufacturing in India by 2020

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे