Oppo F7 भारत में आज होगा लॉन्च, iPhone X के 'नॉच' फीचर से होगा लैस, यहां देखें लाइव इवेंट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 26, 2018 11:08 IST2018-03-26T11:01:56+5:302018-03-26T11:08:53+5:30

Oppo F7 उन स्मार्टफोन में से है, जिनमें आईफोन एक्स जैसा नॉच और डिजाइन दिया जाएगा।

Oppo F7 to launch in India on march 26 march, Livestream timing, expected specifications and price | Oppo F7 भारत में आज होगा लॉन्च, iPhone X के 'नॉच' फीचर से होगा लैस, यहां देखें लाइव इवेंट

Oppo F7 भारत में आज होगा लॉन्च, iPhone X के 'नॉच' फीचर से होगा लैस, यहां देखें लाइव इवेंट

Highlightsमुंबई में आयोजित होने वाले एक इवेंट में इस स्मार्टफोन से उठेगा पर्दाOppo F7 उन स्मार्टफोन में से है, जिनमें होगा आईफोन एक्स जैसा नॉच

नई दिल्ली, 26 मार्च। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo भारत में आज अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। ओप्पो ने मुबंई में एक इवेंट आयोजित की है जिसमें इस स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा। ओप्पो के F सीरीज स्मार्टफोन अपने सेल्फी कैमरा के लिए यूजर्स के बीच पॉपुलर है। साल 2018 में कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन होगा। पिछले काफी दिनों से इस स्मार्टफोन को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थी। स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही कंपनी द्वारा जारी कर दिए गए है। हालांकि इसकी कीमत से अभी तक पर्दा नहीं उठाया गया है।

इसे भी पढ़ें: इन तरीकों से सुरक्षित रखें अपना डाटा, नहीं कर सकेगा कोई चोरी

ओप्पो F1, F3 और ओप्पो F5 के बाद इस सीरीज का यह चौथा स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन से जुड़ें लीक में पता चला है कि इस फोन का लुक iPhone X की तरह होगा। इस फोन में भी आगे की तरफ एक नॉच मौजूद होगा। बता दें कि पिछले हफ्ते ही Vivo ने भी iPhone X की तरह डिज़ाइन वाला नया स्मार्टफोन Vivo V9 लॉन्च किया है। ओप्पो इंडिया की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि इवेंट दोपहर 2.50 बजे शुरू होगा। लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

Oppo F7 के स्पेसिफिकेशंस 

ओप्पो F7 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर व 6 जीबी रैम है। फोन में ऑटोमैटिक सीन रिकग्निशन फीचर के साथ एक 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। कैमरा अपर्चर f/2.0 और 4k रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। ओप्पो F7 को पावर देने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जिसके एक बार चार्ज होने पर 15 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलने का दावा किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Jio और Saavan में हुआ करार, मिल कर बनाएंगे डिजिटल म्यूजिक प्लेटफॉर्म

उम्मीद की जा रही है फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कंपनी के कलरओएस पर चलेगा। ओप्पो F7 में 6.2 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले हो सकता है जिसका रेज़ॉलूशन 19:9 होगा। डिस्प्ले के डिजाइन में iPhone X की झलक मिलेगी। लीक से स्मार्टफोन में एक 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने का पता चला है जिसमें एआई ब्यूटी, एआई सेल्फी और रियल-टाइम एचडीआर जैसे मोड होंगे। यूज़र्स फोन के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल फोन को अनलॉक करने के लिए फेस रिकग्निशन के तौर पर भी कर सकते हैं। खबरों से पता चलता है कि Oppo F7 जेस्चर सपॉर्ट करेगा और इसमें App-in-App व्यू होगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो, स्मार्टफोन 4जी, वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स के साथ आएगा। क्रिकेटर रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और आर अश्विन कंपनी का ब्रांड एंबेसडर के तौर पर चेहरा होंगे।

 

Web Title: Oppo F7 to launch in India on march 26 march, Livestream timing, expected specifications and price

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे