OnePlus 6 के नाम दर्ज हुआ एक नया रिकॉर्ड, इस खुशी पर कंपनी दे रही है डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 15, 2018 13:10 IST2018-06-15T13:10:12+5:302018-06-15T13:10:12+5:30
OnePlus ने जानकारी दी है कि वनप्लस 6 उनका सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन है। OnePlus 6 को कंपनी ने 17 मई को लॉन्च किया था। फोन की पहली सेल 21 मई को आयोजित की गई थी।

OnePlus 6 के नाम दर्ज हुआ एक नया रिकॉर्ड, इस खुशी पर कंपनी दे रही है डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर
नई दिल्ली, 15 जून: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के बाद यह एक नए मुकाम पर पहुंच गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि सिर्फ 22 दिनों में ही Oneplus 6 के 10 लाख (1 मिलियन) डिवाइस बिके है। वनप्लस के CEO पीट लाऊ ने कहा कि वनप्लस 6 की तेज बिक्री और ग्राहकों से मिल रहे फीडबैक को देखकर वह बहुत खुश हैं।
कंपनी ने जानकारी दी है कि वनप्लस 6 उनका सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन है। OnePlus 6 को कंपनी ने 17 मई को लॉन्च किया था। फोन की पहली सेल 21 मई को आयोजित की गई थी। कंपनी के पिछले स्मार्टफोन्स OnePlus 5 और OnePlus 5T को यह मुकाम छूने में 3 महीने का समय लग गया था।
ये भी पढ़ें- Oppo Realme 1 के सिल्वर लिमिटेड एडिशन से उठा पर्दा, 18 जून को होगी सेल
OnePlus 6 पर कंपनी दे रही है ऑफर
फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 की हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के बाद कंपनी इस पर ऑफर दे रही है। कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 6 के 10 लाख यूजर्स पूरे होने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा वनप्लस 6 को अब एक्सचेंज ऑफर के तहत भी खरीदा जा सकता है। 10 लाख यूजर्स के पूरे होने पर कंपनी इसकी खरीद पर एक्सचेंज ऑफर के जरिए 1,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। साथ ही इस पर No Cost EMI भी ऑफर किया जा रहा है। कस्टमर्स इस ऑफर का फायदा 15 जून से 26 जून तक अमेजन (Amazon) से उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला Vivo Nex S और Nex A स्मार्टफोन लॉन्च, 256 जीबी तक स्टोरेज
SBI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर अगर OnePlus 6 को खरीदते हैं तो उन्हें 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ कस्टमर्स को अगले तीन महीनों तक नो-कास्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जाएगा। OnePlus 6 खरीदने वाले सभी कस्टमर्स को सर्वीफाई की तरह से 12 महीनों का एक्सीडेंटल डैमेज इंश्योरेंस और Amazon Prime वीडियो का 250 रूपये का गिफ्ट कार्ड मिलेगा। इसके साथ अमेजन किंडल पर 500 का डिस्काउंट मिलेगा। क्लियर ट्रिप से फ्लाइट या होटल की बुकिंग पर 25000 रुपये तक के ऑफर मिलेंगे।

