Vodafone ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल के साथ 84 GB 4G डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 4, 2018 07:36 PM2018-05-04T19:36:07+5:302018-05-04T19:36:07+5:30

Relaince Jio और Airtel को मात देने के लिए वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 349 रुपये का नया पैक लॉन्च किया है।

Vodafone Rs. 349 Pack With 3GB Daily Data Launched to Beat Reliance Jio and Airtel | Vodafone ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल के साथ 84 GB 4G डेटा

Vodafone ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल के साथ 84 GB 4G डेटा

Highlights349 रुपये वाले प्लान में Vodafone ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल की सुविधावोडाफोन यूज़र हर दिन 3 जीबी 3जी/ 4जी डेटा पाएंगे

नई दिल्ली, 4 मई। टेलीकॉम कंपनियों में नए-नए प्लान और डाटा को लेकर चल रही जंग रूकने का नाम नहीं ले रही है। सभी टेलीकॉम कंपनियां एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए रोज नए प्लान जारी कर रही है। इसी के तहत Relaince Jio और Airtel को मात देने के लिए वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 349 रुपये का नया पैक लॉन्च किया है।

इसे भी पढ़ें: Jio ने लॉन्च की ये सर्विस, अमिताभ बच्चन से कर पाएंगे Live वीडियो कॉल

Vodafone 349 रुपये का नया प्लान

Vodafone के इस प्रीपेड प्लान के तहत यूजर को हर रोज 3 GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। इसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल शामिल हैं। हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त होगा। इन सबके अलावा यूजर हर दिन 3 जीबी 3G/ 4G डेटा पाएंगे।

देखा जाए तो नया प्लान कंपनी के पुराने 348 रुपये वाले प्रीपेड पैक का नया अवतार है। अब इस प्लान में कंपनी की ओर से हर दिन 500 एमबी ज़्यादा डेटा दिया जा रहा है। इससे पहले Vodafone अपने सब्सक्राइबर को 348 रुपये में हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 2.5 जीबी डेटा देती थी। इस रीचार्ज प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

Vodafone 569 रुपये वाला प्लान

गौर करने वाली बात है कि कुछ दिन पहले भी वोडाफोन ने 569 रुपये का रीचार्ज पैक जारी किया था। इसमें ग्राहकों को हर दिन 3 GB डेटा दिया जाता है। लेकिन, दोनों प्लान की वैलिडिटी अलग-अलग है। बता दें कि 569 रुपये वाले वोडाफोन प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है, जबकि लेटेस्ट 349 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp का CEO बन सकता है यह भारतीय, लेंगे जॉन कुआन की जगह

Vodafone का यह प्लान Jio और Airtel के इन प्लान को देगा टक्कर

वोडाफोन के 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को Reliance Jio और Airtel के उन प्लान से चुनौती मिलेगी जिनमें हर दिन इस्तेमाल के लिए 3 GB डेटा उपलब्ध होता है। एयरटेल अपने 349 रुपये वाले प्लान में यूज़र को हर दिन इस्तेमाल के लिए 3 GB डेटा देती है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल की सुविधा है। हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त होते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

हालांकि, Reliance Jio यही सुविधाएं सिर्फ 299 रुपये में देती है। 299 रुपये वाले प्लान में जियो अपने ग्राहकों को हर दिन इस्तेमाल के लिए 3 जीबी 4जी डेटा देती है। इसकी वैधता 28 दिनों की है। Jio का प्लान हर दिन 100 मुफ्त एसएमएस के साथ आता है। अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा तो है ही।इन सबके अलावा जियोम्यूजिक, जियोमूवीज़, जियोटीवी और अन्य जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन तो मिलता ही है।

Web Title: Vodafone Rs. 349 Pack With 3GB Daily Data Launched to Beat Reliance Jio and Airtel

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे