अब फ्री में नहीं यूज कर पाएंगे Google Meet, अक्टूबर से शुरू होगी टाइम लिमिट

By स्वाति सिंह | Published: September 28, 2020 12:03 PM2020-09-28T12:03:03+5:302020-09-28T12:03:03+5:30

Google Meet केवल कुछ दिन के लिए ही फ्री है लेकिन इसके बाद भी आप इसकी मदद से मीटिंग्स कर पाएंगे। रिपोर्ट बताया गया कि गूगल दुनियाभर में फ्री Meet यूजर्स के लिए बेनिफिट्स लिमिटेड कर देगा।

Now Google meet will not be able to use for free, time limit will start from October | अब फ्री में नहीं यूज कर पाएंगे Google Meet, अक्टूबर से शुरू होगी टाइम लिमिट

अब फ्री में नहीं यूज कर पाएंगे Google Meet, अक्टूबर से शुरू होगी टाइम लिमिट

Highlightsकोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में वर्क-फ्रॉम-होम कल्चर बढ़ गया। इंजन कंपनी गूगल ने अपनी सर्विस Google Meet को पूरी तरह फ्री कर दिया था।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में वर्क-फ्रॉम-होम कल्चर बढ़ गया। इस दौरान यूजर्स को दिक्कत ना हो इसके लिए सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपनी सर्विस Google Meet को पूरी तरह फ्री कर दिया था। इसमें सभी यूजर्स के लिए विडियो मीटिंग पर कोई लिमिट नहीं थी लेकिन इन बेनिफिट्स का 30 सितंबर को आखिरी दिन है। इसके बाद यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री मीटिंग्स का फायदा पहले की तरह नहीं मिलेगा।

बता दें कि Google Meet केवल कुछ दिन के लिए ही फ्री है लेकिन इसके बाद भी आप इसकी मदद से मीटिंग्स कर पाएंगे। रिपोर्ट बताया गया कि गूगल दुनियाभर में फ्री Meet यूजर्स के लिए बेनिफिट्स लिमिटेड कर देगा। 30 सितंबर से फ्री यूजर्स के लिए विडियो मीटिंग्स पर 60 मिनट की लिमिट लगा दी जाएगी। यानी कि केवल पेड यूजर्स ही इससे लंबी मीटिंग्स कर पाएंगे और पहले की तरह अनलिमिटेड विडियो मीटिंग्स करने का ऑप्शन बाकियों को नहीं मिलेगा।

गूगल के एक स्पोक्सपर्सन ने द वर्ज को बताया, “प्रोमो और एडवांस्ड फीचर्स के एक्सपायर होने से संबंधित हमारे पास बताने को फिलहाल कुछ भी नहीं है। अगर कुछ ऐसा होता है, तो हम जरूर इसकी जानकारी देंगे।” इस नए फीचर के साथ मीट यूजर्स एक स्लाइडर की मदद से अपने देखे जा रहे टाइल्स को भी कंबाइंड कर सकेंगे।

गूगल के मुताबिक, अगर लोग ज्यादा हैं, तो आप टाइल्स की संख्या बढ़ा सकते हैं और अगर इंटरनेट कनेक्शन कमजोर है, तो इसे घटा भी सकते हैं और हर बार मीटिंग करते वक्त आप अपने हिसाब से इसे कंबाइन भी कर सकते हैं।

Web Title: Now Google meet will not be able to use for free, time limit will start from October

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :googleगूगल