Nokia 5.1 Plus आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध, पहली सेल में मिलेंगे ढेरों ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 1, 2018 11:19 IST2018-10-01T10:49:13+5:302018-10-01T11:19:05+5:30

Nokia 5.1 Plus First Sale Today on Flipkart: Nokia 5.1 Plus के खासियत की अगर बात करें तो फोन में आईफोन X जैसी नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोन में 5.86 इंच की स्क्रीन मौजूद है।

Nokia 5.1 Plus First Sale Today on Flipkart, Know Price Specification And Offers | Nokia 5.1 Plus आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध, पहली सेल में मिलेंगे ढेरों ऑफर्स

Nokia 5.1 Plus आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध, पहली सेल में मिलेंगे ढेरों ऑफर्स

HighlightsNokia 5.1 Plus में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप हैनोकिया 5.1 प्लस में आईफोन X जैसी नॉच डिस्प्ले दी गई हैफोन की सेल दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होगी

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर:नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 5.1 Plus को आज यानी कि 1 अक्टूबर को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की सेल दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होगी। कंपनी ने सितंबर के आखिरी हफ्ते में फोन की कीमत पर से पर्दा उठाया है। कंपनी ने फोन की कीमत 10,999 रुपये रखी है। नोकिया 5.1 प्लस की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी।

Nokia 5.1 Plus के खासियत की अगर बात करें तो फोन में आईफोन X जैसी नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोन में 5.86 इंच की स्क्रीन मौजूद है।

Nokia 5 1 Plus Price Revealed In India, pre orders kicked off officially | Nokia 5.1 Plus की कीमत से उठा पर्दा, प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू, 1 अक्टूबर को होगी पहली सेल

नोकिया 5.1 प्लस पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो पहली सेल में फोन को खरीदने पर ग्राहकों को कई ऑफर्स मिलेंगे। यूजर अगर मास्टर कार्ड से पहला पेमेंट करें तो फोन पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही ऐक्सिस बैंक बज कार्ड से पेमेंट करने पर फोन पर 10% छूट मिलेगी। फोन को खरीदने पर पार्टनर ऑफर के तहत Airtel 1800 रुपये के कैशबैक के साथ 240GB तक हाई स्पीड डेटा दे रहा है। इसके लिए ग्राहक को अपने एयरटेल नंबर पर 199/249/448 रुपये से राीचार्ज करना होगा।

Nokia 5.1 Plus स्पेसिफिकेशन

नोकिया 5.1 प्लस में 5.86 इंच का फुल-एचडी+ (720×1520 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और यह डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी3 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आने वाला यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो से लैस है। Nokia 5.1 Plus में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है और दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। फोन 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। नोकिया ब्रांड के अन्य स्मार्टफोन की तरह इस फोन भी एंड्रॉयड पी अपडेट दिए जाने का वादा है।

Nokia 5.1 Plus में पिछले हिस्से पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, वो भी वर्टिकल पोजीशन में। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है यह फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। इसके साथ जुगलबंदी में मौजूद है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ ऑफ फील्ड लेंस। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह 80.4 डिग्री एंगल ऑफ व्यू के साथ आता है। हैंडसेट की बैटरी 3060 एमएएच की है।

कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एफएम रेडियो शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप इस फोन का हिस्सा हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 149.51x71.98x8.096 मिलीमीटर है।

English summary :
Nokia 5.1 Plus First Sale Today on Flipkart: Nokia's smartphone maker HMD Global's Company latest smartphone Nokia 5.1 Plus will be available for sale for the first time on October 1. The online sell for nokia 5.1 plus phone will start at e-commerce site Flipkart at 12 noon.


Web Title: Nokia 5.1 Plus First Sale Today on Flipkart, Know Price Specification And Offers

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे