सर्च इंजन Google अक्सर खास मौकों पर अपने डूडल के जरिए विश करता है। वहीं, एक दिन बाद ही नया साल आने वाला है और नए दशक की शुरुआत हो जाएगी। 31 दिसंबर की शाम धूमधाम से सेलिब्रेट की जाएगी। इसी खास मौके को गूगल भी सेलिब्रेट कर रहा है।
Google ने इस मौके पर एक खास डूडल तैयार किया है। गूगल डूडल (Google Doodle) में Froggy (गूगल का मौसम बताने वाला मेंढक) को दिखाया गया है, जो आतिशबाजी को देख रहा है। इस स्पेशल डूडल में जो आतिशबाजी हो रही है वो पांच अलग-अलग कलर नीली, लाल, पीली, पिंक और हरे कलर की है।
इससे पहले गूगल ने 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के मौके पर भी खास डूडल तैयार किया था। इस डूडल पर क्लिक करने पर आपको न्यू ईयर ईव से संबंधित काफी जानकारी मिल जाएगी। लोग आमतौर पर किसी भी नई चीज का वेलकम पटाखों की आतिशबाजी से करते हैं और गूगल ने अपने डूडल में भी इसी चीज को प्रदर्शित किया है।