लाइव न्यूज़ :

अचानक बढ़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप की डिमांड, फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दिया बड़ा बयान, लॉन्च किया मैसेंजर रूम्स फीचर

By रजनीश | Updated: April 26, 2020 18:21 IST

विडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप लॉकडाउन के दौर में काफी तेजी से डिमांड में आए हैं। जूम भी एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप है जिसका इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज के टीचर बच्चों को पढाने और प्रोफेशनल्स मीटिंग के लिए इस्तेमाल करते आ रहे हैं। हालांकि इस एप को लेकर सरकार की तरफ से चेतावनी जारी की जा चुकी है..

Open in App
ठळक मुद्देफेसबुक ने अपने पहले से चल रहे एप मैसेंजर में ही रूम फीचर दिया है। इस नए फीचर के बाद अब मैसेंजर से एक साथ अधिकतम 50 लोग वीडियो कॉलिंग पर जुड़ सकते हैं।फेसबुक के मुख्यत: दो मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग एप मैसेंजर और व्हाट्सएप हैं।

विश्व भर में फैली कोरोना महामारी के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। देखते-देखते जूम (zoom) से लेकर हाउसपार्टी जैसे सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप्स की टॉप एप्स की लिस्ट में शामिल हो गए। इन एप्स की लोकप्रियता देखते हुए फेसबुक ने भी यूजर्स के लिए मैसेंजर रूम्स फीचर जारी कर दिया।

द वर्ज (THE VERGE)को दिए एक इंटरव्यू में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मोबाइल एप की डिमांड सिर्फ कुछ समय के लिए ही है। लॉकडाउन के हटते ही इसका चलन तेजी से कम होगा। हालांकि जुकरबर्ग ने कहा कि जब तक लॉकडाउन चलेगा, तब तक इसका ट्रेंड बना रहेगा।

जुकरबर्ग ने कहा कि जब 700 मिलियन लोग एक दिन में कुछ कर रहे हैं तो यह केवल एक अस्थाई चीज नहीं है। ट्रेंड पहले से ही इस दिशा में जा रहा था। हालांकि जुकरबर्ग ने कहा कि मुझे लगता है कि आने वाले कुछ सालों में यह स्थाई रूप से बढ़ेगा। लेकिन फिलहाल यह ट्रेंड अपने चरम पर है।

फेसबुक मैसेंजर रूम फेसबुक ने अपने पहले से चल रहे एप मैसेंजर में ही रूम फीचर दिया है। इस नए फीचर के बाद अब मैसेंजर से एक साथ अधिकतम 50 लोग वीडियो कॉलिंग पर जुड़ सकते हैं। मैसेंजर रूम वीडियो कॉलिंग में कोई भी सिर्फ एक इनवाइट लिंक की मदद से जुड़ सकता है। इसके लिए जरूरी नहीं कि जुड़ने वाला शख्स फेसबुक का इस्तेमाल करता ही हो। 

मैसेंजर रूम में जूम की तरह ही कई फीचर्स दिए गए हैं। फेसबुक के मैसेंजर रूम में भी आग्युमेंट रियलिटी (AR) इफेक्ट्स मिलेंगे। इसके साथ ही रूम क्रिएटर के पास ये ऑप्शन भी होगा कि वह रूम को किसे दिखाना और ज्वाइन कराना चाहता है।

जूम एप जितनी तेजी से लोकप्रिय हुआ उसी तरह उस पर प्राइवेसी को लेकर आरोप भी लगने लगे। हालांकि डेटा चोरी और पर्सनल डिटेल लीक करने के आरोप फेसबुक पर भी लगते रहे हैं। लेकिन जूम एप को लेकर भारत सरकार ने इसको इस्तेमाल न करने की अपील की है। अब ऐसे में फेसबुक इस मौके का इस्तेमाल करना चाहता है और उसके पास पहले से ही काफी यूजर्स हैं। 

फेसबुक के मुख्यत: दो मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग एप मैसेंजर और व्हाट्सएप हैं। हाल ही में फेसबुक ने व्हाट्सएप में भी वीडियो कॉलिंग की क्षमता बढ़ाकर 8 लोगों से एस साथ वीडियो कॉल का ऑप्शन दिया है। इस दोनों ही एप से हर दिन लगभग 700 मिलियन से अधिक लोग ऑडियो या वीडियो कॉल करते हैं।

टॅग्स :मार्क जुकेरबर्गफेसबुकव्हाट्सऐपजूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

भारतसमाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल, जानें पहली पोस्ट में उन्होंने क्या कहा

भारतआखिर क्यों पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फेसबुक खाता बैन?, सपा ने भाजपा पर किया हमला, जानें वजह

कारोबारदिल्लीः व्हाट्सऐप के करिए जन्म और जाति प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन, मैसेजिंग ऐप पर ही मिलेंगे प्रमाणपत्र

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया 

टेकमेनियाएआई की सफलताएं शानदार, लेकिन सतर्क भी रहें!