लाइव न्यूज़ :

LG ने लॉन्च किया 5 कैमरे वाला अनोखा स्मार्टफोन, जानें सारी खासियत

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 5, 2018 09:26 IST

LG V40 ThinQ पांच कैमरे के साथ आने वाला LG का पहला स्मार्टफोन है। LG V40 ThinQ के दूसरे खासियतों में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, बूमबॉक्स स्पीकर और 19.5:9 ओलेड डिस्प्ले शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देLG V40 ThinQ पांच कैमरे के साथ आने वाला LG का पहला स्मार्टफोनस्मार्टफोन में ऑडियो से संबंधित कई फीचर दिए गए हैंफोन को 18 अक्टूबर से बेचा जाएगा

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर: साउथ कोरियन कंपनी LG ने अपने स्मार्टफोन में विस्तार करते हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V40 ThinQ को लॉन्च किया है। कंपनी ने न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। एलजी ने इस स्मार्टफोन को साउथ कोरियाई मार्केट में पहले ही पेश कर चुका है। बता दें कि यह स्मार्टफोन LG V30 स्मार्टफोन का अपग्रेड है। 

LG V40 ThinQ पांच कैमरे के साथ आने वाला LG का पहला स्मार्टफोन है। LG V40 ThinQ के दूसरे खासियतों में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, आईपी68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, मिलिट्री ग्रेड बिल्ड, बूमबॉक्स स्पीकर और 19.5:9 ओलेड डिस्प्ले शामिल हैं। स्मार्टफोन में ऑडियो से संबंधित कई फीचर दिए गए हैं।

LG V40 ThinQ कीमत और उपलब्धता

अमेरिकी बाजार में एलजी वी40 थिंक की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस स्मार्टफोन की कीमत 899.99 डॉलर (करीब 66,400 रुपये) से शुरू होगी। फोन को ऑरोरा ब्लैक, मोरक्कन ब्लू, प्लेटिनम ग्रे और कारमाइन रेड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को 18 अक्टूबर से बेचा जाएगा। फिलहाल, इस फोन को भारतीय बाजार में उपलब्ध कराए जाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

LG V40 ThinQ स्पेसिफिकेशन

LG V40 ThinQ हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.4 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x3120 पिक्सल) ओलेडे फुलविज़न पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

LG V40 ThinQ में अनोखा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.5 अपर्चर, 1.4 माइक्रॉन पिक्सल साइज़ और 78 डिग्री व्यूइंग एंगल से लैस है। इसका साथ देता है 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर जो एफ/1.9 अपर्चर वाला है। तीसरा 12 मेगापिक्सल का सेंसर टेलीफोटो लेंस है। यह एफ/2.4 अपर्चर, 1 माइक्रॉन पिक्सल साइज़ और 45 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है। सेल्फी के दीवानों के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्सल (एफ/1.9 अपर्चर, 1.4 माइक्रॉन पिक्सल साइज़) का है। साथ में 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है।

एलजी वी40 थिंक के साथ ट्रिपल प्रिव्यू फीचर भी दिया गया है। इसकी मदद से यूज़र अपने तीन रियर कैमरे से तीन अलग-अलग शॉट ले सकेंगे। इसके बाद उनके पास बेस्ट तस्वीर को चुनने का विकल्प होगा। रियर कैमरा सेटअप ड्यूल फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), एचडीआर और अपग्रेड एआई कैम मोड के साथ आता है।

LG V40 ThinQ के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 158.7x75.8x7.79 मिलीमीटर है और वज़न 169 ग्राम। फोन की बैटरी 3,300 एमएएच की है। यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। अन्य फीचर में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, DTS:X 3डी सराउंड साउंड और बूमबॉक्स स्पीकर शामिल हैं।

टॅग्स :एलजीस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारUpcoming IPO: टाटा कैपिटल और LG इलेक्ट्रॉनिक्स ला रहे 27000 करोड़ से ज्यादा का IPO, निवेश का बेहतर मौका

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

भारतUP: दारुल उलूम देवबंद में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

टेकमेनियासवाल स्मार्टफोन का नहीं, स्मार्ट नजरिये का है !

भारतDelhi Election Results 2025: आतिशी ने दिल्ली CM पद से दिया इस्तीफा, LG को सौंपा त्यागपत्र

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया