जियो का धमाका, सिर्फ 49 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और 1GB 4G डाटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 26, 2018 12:27 IST2018-01-26T12:14:55+5:302018-01-26T12:27:56+5:30

जियोफोन के उपभोक्ता मुफ्त में वॉयस कॉल व 1 जीबी डाटा का 28 दिनों के लिए सिर्फ 49 रुपये में आनंद ले सकेंगे।

jio launches rs 49 tariff plan for jio users on republic day | जियो का धमाका, सिर्फ 49 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और 1GB 4G डाटा

jio

Highlightsजियो साथ ही किफायती डाटा 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये व 101 रुपये में शुरू कर रही है।ये सभी प्लान्स केवल जियो के 4G फीचर फोन के लिए ही पेश किए गए हैं।

रिलायंस जियो दूसरी कंपनियों से खुद को बेहतर साबित करने के लिए यूजर्स को हर रोज नए-नए ऑफर पेश कर रही है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में भारी कटौती की थी। इसी के तहत कंपनी ने अपने अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव करने के बाद रिलायंस जियो ने जियो फोन के लिए नया टैरिफ प्लान पेश किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "जियोफोन के उपभोक्ता मुफ्त में वॉयस कॉल व असीमित डाटा (1 जीबी) का 28 दिनों के लिए सिर्फ 49 रुपये में आनंद ले सकेंगे। जियो साथ ही किफायती डाटा 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये व 101 रुपये में शुरू कर रही है।"

आपकी मनपसंद कहानियों को फ्री में पढ़कर सुनाएगा Google

जियो ने 49 रुपये का टैरिफ प्लान किया जारी

कंपनी के 49 रुपये के इस टैरिफ प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी। यूजर्स को इस प्लान के तहत 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 1 जीबी डाटा मिलेगा।

जियो ने 4 किफायती प्लान भी किए पेश

इसके साथ ही कंपनी ने 11, 21, 51 और 101 रुपये के 4 किफायती प्लान्स भी लॉन्च किए हैं। आपको बता दें कि ये सभी प्लान्स केवल जियो के 4G फीचर फोन के लिए ही पेश किए गए हैं। जिसे जियो 1,500 रुपये की सिक्योरिटी के साथ दे रही है।

वोडाफोन और फ्लिपकार्ट ने की साझेदारी, मात्र 999 रुपये में धमाकेदार 4G स्मार्टफोन

जियो ने 153 रुपये के प्लान में किए बदलाव

153 रुपये वाले प्लान में बदलाव करते हुए कंपनी अब 1 जीबी 4G हाईस्पीड डाटा रोज, अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) के साथ ही 100 SMS रोज दिए जाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को जियो के सभी एेप्स का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन मिलेगा। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है।

इससे पहले जियो के 153 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को फ्री वॉयस कॉल, रोज 500MB 4G हाई स्पीड डाटा और 100 SMS मिलते थे। सभी पैक अनलिमिटेड डाटा की सुविधा के साथ आते हैं लेकिन लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है।

Web Title: jio launches rs 49 tariff plan for jio users on republic day

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे