Jio ने टेलीकॉम कंपनियों को दी मात, पेश किए सबसे किफायती 4G प्लान

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 20, 2018 01:17 PM2018-01-20T13:17:39+5:302018-01-20T14:09:03+5:30

रिलायंस जियो ने कुल तीन प्लान, 19 रुपये, 52 रुपये और 98 रुपये के टैरिफ प्लान लॉन्च किए हैं।

Reliance jio launched most 3 cheapest 4g plans for user | Jio ने टेलीकॉम कंपनियों को दी मात, पेश किए सबसे किफायती 4G प्लान

jio

Highlights19 रुपये के रीचार्ज पर यूजर्स एक दिन के लिए 150 MB डाटा दिया जाता है।52 रुपये वाले टैरिफ में 150 MB रोज के हिसाब से कुल 1.05 जीबी 4G डाटा मिलता है।98 रुपये वाले टैरिफ प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 150 MB डाटा के हिसाब से कुल 2.1 जीबी 4G डाटा का लाभ मिलेगा।

Reliance Jio के टेलीकॉम इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद से बाकी कंपनियों के बीच टैरिफ प्लान को लेकर जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में सभी कंपनियां खुद को एक दूसरे से बेहतर साबित करने के लिए यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक टैरिफ प्लान पेश कर रही हैं। अभी हाल ही में एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल ने यूजर्स को लुभाने के लिए सस्ते टैरिफ प्लान पेश किए थे। वहीं, जियो अपने एक पुराने प्लान में बदलाव करते हुए यूजर्स को अधिक डाटा की सुविधा दे रही है। साथ ही अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में भी काफी कटौती की।

एक बार फिर से जियो अपने यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है। इसके तहत जियो ने अब बेहद सस्‍ते 4G पैक लॉन्‍च किए हैं। इसी के तहत जियो ने 3 नए प्लान जारी किए हैं।

जियो ने लॉन्च किए 3 प्लान 

रिलायंस जियो ने कुल तीन प्लान पेश किए हैं। इनमें 19 रुपये, 52 रुपये और 98 रुपये के टैरिफ प्लान है। यूजर्स को कंपनी की ओर से लिमिटेड टाइम के लिए 4G डाटा दिया जाता है। कंपनी ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए 4G पैक के सबसे सस्‍ते प्लान जारी किए हैं।

जियो का 19 रुपये का रिचार्ज
अब 19 रुपये के रीचार्ज पर यूजर्स एक दिन के लिए 150 MB डाटा दिया जाता है। हालांकि, 150 MB डाटा खत्म होने पर भी 64kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलती है।

जियो का 52 रुपये का रिचार्ज

वहीं 52 रुपये वाले टैरिफ में 150 MB रोज के हिसाब से कुल 1.05 जीबी 4G डाटा मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 7 दिन की है।

यह भी पढ़े: 

जियो फोन का नया धमाका, इस प्रीपेड रिचार्ज पर यूजर्स को मिलेगा दोगुना 4G डाटा

Idea ने दी Jio को कड़ी टक्कर, 398 रुपये के रिचार्ज दे रहा 3300 रुपये का कैशबैक

जियो का 98 रुपये का रिचार्ज

 जियो के 98 रुपये वाले टैरिफ प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 150 MB डाटा के हिसाब से कुल 2.1 जीबी 4G डाटा का लाभ मिलेगा। इस पैक की वैधता 14 दिन की है।

इन तीनों प्लान में यूजर्स 4G डाटा के अलावा अनलिमिटेड लोकल/STD/रोमिंग वॉयस कॉल्स और फ्री जियो ऐप एक्सेस की लाभ उठा पाएंगे।

Web Title: Reliance jio launched most 3 cheapest 4g plans for user

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे