वोडाफोन और फ्लिपकार्ट ने की साझेदारी, मात्र 999 रुपये में धमाकेदार 4G स्मार्टफोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 25, 2018 12:57 PM2018-01-25T12:57:43+5:302018-01-25T13:16:33+5:30

वोडाफोन और फ्लिपकार्ट ने किफायती 4जी स्मार्टफोन के लिए साझेदारी की है

vodafone flipkart will launch entry level 4g smartphones at rs 999 | वोडाफोन और फ्लिपकार्ट ने की साझेदारी, मात्र 999 रुपये में धमाकेदार 4G स्मार्टफोन

Vodafone

Highlightsयूजर्स को कुल 2,000 रुपये कैशबैक मिलेगा।यूजर्स को अपने प्रीपेड अकाउंट को हर महीने कम से कम 150 रुपये से 36 महीने तक रिचार्ज कराना होगा।

बाजार में सस्ते टैरिफ प्लान और अनलिमिटेड कॉल की जंग के बाद अब कंपनियों में सस्ते फीचर फोन को लेकर लड़ाई शुरू हो चुकी है। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने जियो को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट से साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत वोडाफोन 999 रुपये में एंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी कंपनी ने दी है।

Vodafone के इस ऑफर का लाभ ये यूजर्स उठा पाएंगे

वोडाफोन के इस नए ऑफर का लाभ कंपनी के सभी यूजर्स यानी कि नए और पुराने उठा सकते हैं। Flipkart की #MyFirst4GSmartphoen मुहिम के तहत स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स को कैशबैक ऑफर भी मिलेगा। इसके लिए फ्लिपकार्ट से स्मार्टफोन खरीदने वाले वोडाफोन यूजर्स को अपने प्रीपेड अकाउंट को हर महीने कम से कम 150 रुपये से 36 महीने तक रिचार्ज कराना होगा। यूजर्स किसी भी कीमत का रिचार्ज कर सकते हैं लेकिन उन्हें एक महीने में कम से कम 150 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।

इसे भी पढ़ेंः Republic Day के मौके पर Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स और कई प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट

Vodafone यूजर्स को मिलेगा कुल 2,000 रुपये कैशबैक

फोन खरीदने वाले यूजर्स को पहले 18 महीने के बाद 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, इसके बाद के 18 महीनों के बाद 1,100 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। यानी कि यूजर्स को कुल 2,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। लेकिन बता दें कि यह कैशबैक यजूर्स के वोडाफोन M-पैसा वॉलेट में क्रेडिट किया जाएगा। हालांकि वोडाफोन और फ्लिपकार्ट की ओर से अभी तक उन स्मार्टफोन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इसे भी पढ़ेंः Jio ने टेलीकॉम कंपनियों को दी मात, पेश किए सबसे किफायती 4G प्लान

इससे पहले वोडाफोन इंडिया ने माइक्रोमैक्स और चीन की आईटेल मोबाइल कंपनी के साथ साझेदारी की थी जिसके तहत कंपनी ने कम कीमत में एंट्री लेवल के स्मार्टफोन को पेश किया था। इसके तहत भारत-2 अल्ट्रा 4G फीचर फोन को 999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया था।

Web Title: vodafone flipkart will launch entry level 4g smartphones at rs 999

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे