सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी मुश्किल दौर से गुजर रही है। खास कर Reliance Jio GigaFiber के लॉन्च होने के बाद से मार्केट में खुद को बनाए रखना एक चैलेंज हो गया है कंपनी के लिए। ऐसे में कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है।
BSNL ने शुरुआत में उन यूजर्स को अमेजन प्राइम देना शुरू किया था जो 745 रुपये या इससे ज्यादा मंथली प्लान खरीदते हैं। लेकिन अब इससे कम के ऑफर में भी Amazon Prime की मेंबरशिप मिलेगी। बीएसएनएल अब 499 रुपये के प्लान में भी ग्राहकों को अमेजन प्राइम की मेंबरशिप देगा। हालांकि इसके लिए कुछ शर्त भी शामिल है।
दरअसल BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में कैशबैक देती थी लेकिन अब उसमें बदलाव कर दिया है। बीएसएनएल की ओर से ब्रॉडबैंड प्लान्स में 25 प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जा रहा है। इन प्लान में DSL, भारत फाइबर और BBoWiFi शामिल है।
जो नए या पुराने BSNL ग्राहक 900 रुपये से नीचे के ब्रॉडबैंड प्लान खरीदेंगे उन्हें कैशबैक ऑफर और अमेजन प्राइम मेंबरशिप मिलेगा। इनमें 499 रुपये से नीचे के भी प्लान्स भी शामिल हैं।
BSNL के प्लान 499 रुपये से शुरू होकर 900 रुपये तक के सभी प्लान्स में 25 प्रतिशत का कैशबैक दे रहा था। अगर सब्सक्राइबर्स इसी कीमत में मंथली प्लान चुनते हैं तो उन्हें 20 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। अगर ग्राहक कोई सालान प्लान चुनते हैं तो उन्हें अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप मिलेगी लेकिन कस्टमर्स को साल भर मंथली प्लान को बनाए रखना होगा।
यानी कुल मिलाकर जो ग्राहक एक साल के लिए ब्रॉडबैंड लेंगे उन्हें 25 प्रतिशत कैशबैक और 999 रुपये की कीमत वाला Amazon Prime मेंबरशिप फ्री मिलेगा। आपको बता दें अमेजन प्राइम मेंबरशिप में अमेजन प्राइम वीडियो, अमेजन म्यूजिक, फास्ट प्रोडक्ट शिपिंग और डील्स के लिए अर्ली ऐक्सेस मिलता है।