भारतीय वायुसेना ने मंगलवार की रात को पाकिस्तान के बालकोट में LOC (नियंत्रण रेखा) पार करके जैश -ए-मोहम्मद के टेरर ठिकानों को तबाह कर दिया है। अभी 12 दिन पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना ने यह कदम उठाया है। वायुसेना की ओर से किए गए इस हमले को सर्जिकल स्ट्राइक -2 कहा जा रहा है। हवाई हमले में वायुसेना ने करीब 12 मिराज विमानों की मदद ली गई है। मिराज के जरिए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।
मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस ऑपरेशन की पुष्टि की है। आतंकी कैंपस पर भारतीय वायुसेना के इस हमले को लेकर विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा, 'इस हमले में जैश के कई आतंकी, ट्रेनर्स और सीनियर कमांडर खत्म हो गए हैं। इस कैंप को जैश सरगना मसूद अजहर का साला मौलाना यूसुफ अजहर चला रहा था।'
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के जिस जगह पर हमला किया है अगर आप उस जगह को देखना चाहते हैं तो गूगल मैप में देख सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कैसे देखें उस जगह को...
गूगल मैप में देखें भारत ने किन इलाकों में की है एयर स्ट्राइक:
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन या iPhone यूजर हैं तो फोन में गूगल मैप को इंस्टॉल करें। आप चाहें तो अपने डेस्कटॉप या मोबाइल ब्राउजर पर भी Google Map को ओपन कर सकते हैं। अब ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अपने गूगल मैप में लोकेशन में बालाकोट को सर्च करें। यहां आपको बालाकोट (Bala Kote) जम्मू कश्मीर के पूँछ में दिखाई देगा। जब हमने PoK में स्थित बालाकोट और श्रीनगर की दूरी जानने की कोशीश की तो गूगल मैप रुक गया।