लाइव न्यूज़ :

40 MP के ट्रिपल रियर कैमरे से लैस Huawei P20 Pro लॉन्च, जानें क्या है कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 28, 2018 15:58 IST

हुआवे के P सीरीज के स्मार्टफोन AI से लैस कैमरा फीचर और लाइका के साथ पार्टनरशिप में बनाए गए कैमरे के साथ आते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देतीन रियर कैमरे से लैस है हुवावे P20 प्रो स्मार्टफोनHuawei P20 की कीमत 649 यूरो (करीब 52,200 रुपये) है

नई दिल्ली, 28 मार्च। चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवे ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei P20 and P20 Pro को पेरिस में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया है। कंपनी दोनों स्मार्टफोन को चार कलर वेरिएंट ग्रेफाइट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, पिंक गोल्ड और ट्वाइलाइट में उपलब्ध कराएगी। इन दोनों स्मार्टफोन में से हुवावे P20 प्रो कंपनी का खास कैमरा वाला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की खासियत है कि इसमें दो नहीं बल्कि तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।

इसी के साथ, कंपनी ने अपना नया लोगो भी यूजर्स के सामने पेश किया है। कंपनी ने इस फोन को लॉन्च करते हुए कहा कि P सीरीज के स्मार्टफोन AI से लैस कैमरा फीचर और लाइका के साथ पार्टनरशिप में बनाए गए कैमरे के साथ आते हैं।

इसे भी पढ़ें: Oppo A83 Pro भारत में 4 जीबी रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Huawei P20, P20 Pro की कीमत

हुआवे P20 की कीमत 649 यूरो (करीब 52,200 रुपये) है, जबकि P20 प्रो हैंडसेट 899 यूरो (करीब 72,300 रुपये) में मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन को वैश्विक स्तर में उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

Huawei P20 और P20 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर

हुआवे P20 में 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) RGBW फुलव्यू डिस्प्ले है। वहीं, P20 प्रो में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2240 पिक्सल) ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले है। दोनों ही फोन के फ्रंट पैनल पर आईफोन X जैसा नॉच फीचर दिया गया है। हुआवे ने बताया है कि P20 को वाटर और डस्ट के लिए IP53 की रेटिंग मिली है। P20 में 3400 एमएएच की बैटरी है। वहीं, हुआवे P20 प्रो को IP67 की रेटिंग मिली है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। दोनों ही स्मार्टफोन हुआवे सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

हुआवे P20 और P20 प्रो स्मार्टफोन ड्यूल सिम के साथ आते हैं जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित IMUI 8.1 पर चलते हैं। इनमें गूगल एआरकोर के लिए सपोर्ट मौज़ूद है और ये कस्टमाइज़ गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। हुआवे P20 में 4 जीबी रैम है और P20 प्रो 6 जीबी रैम के साथ आएगा। दोनों ही हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन 460 डिग्री फेस अनलॉक फीचर के साथ आते हैं। इनके बारे में 0.6 सेकेंड में हैंडसेट को अनलॉक करने का दावा है।

इसे भी पढ़ें: Apple ने iPad (2018) को भारत में किया लॉन्च, पेंसिल स्टाइलस सपोर्ट के अलावा ये है खास फीचर

हुवावे P20 में ड्यूल कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एक 12 मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। इसके साथ मौज़ूद है 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर जो एफ/1.6 अपर्चर वाला है। कंपनी का कहना है कि इससे कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी परफॉर्मेंस मिलेगी। वहीं, फ्रंट पैनल पर 24.8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

वहीं, हुवावे P20 प्रो में पिछले हिस्से पर दो नहीं, तीन कैमरे हैं। सबसे ऊपर 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह 3X ऑप्टिकल ज़ूम वाला लाइका टेलीफोटो लेंस हैं। दूसरा, 40 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर है। वहीं, तीसरा 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। इसका फ्रंट कैमरा हुवावे P20 वाला ही है।

टॅग्स :हुआवेकैमरा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतडॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच BBC पर बीजेपी सांसद ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- चीनी कंपनी से लिए पैसे, बताया 'बिकाऊ'

विश्वचीनी छात्रों ने ‘गायब’ होने वाले कोट का किया है आविष्कार, रात या दिन कभी भी सीसीटीवी कैमरों में नजर नहीं आएंगे आप

ज़रा हटकेजंगल में भालू को मिला गो प्रो कैमरा, उसके बाद जो हुआ आंखो पर यकीन नहीं होगा

टेकमेनियाइस देश की सरकार ने अपने लोगों से कहा, फेंक दें अपने चाइनीज फोन

टेकमेनिया'मेड इन इंडिया' Micromax In स्मार्टफोन्स आज होंगे लॉन्च, खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया