'मेड इन इंडिया' Micromax In स्मार्टफोन्स आज होंगे लॉन्च, खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर

By अमित कुमार | Published: November 3, 2020 09:19 AM2020-11-03T09:19:12+5:302020-11-03T09:21:17+5:30

आज लॉन्ज होने वाले Micromax In स्मार्टफोन्स को लेकर ऑफिशल डीटेल्स सामने आ चुके हैं। अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके फीचर्स जान लें।

Micromax In series India launch on November 3 Everything you need to know | 'मेड इन इंडिया' Micromax In स्मार्टफोन्स आज होंगे लॉन्च, खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

HighlightsMicromax की नई In-सीरीज के स्मार्टफोन्स आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे। नए डिवाइसेज MediaTek Helio G35 और Helio G85 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं।फोन की कीमत 7,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच होगी।

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स करीब दो साल बाद वापसी करने जा रहा है। माइक्रोमैक्स लंबे समय बाद 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन सीरीज लेकर मार्केट में आ रहा है। Micromax की नई In-सीरीज के स्मार्टफोन्स आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे। माइक्रोमैक्स इंडिया के ऑफिशल यूट्यूब चैनल के अलावा सोशल मीडिया पर भी आप इसकी लॉन्चिंग इवेंद को देख सकते हैं। 

टेक जगत के मुताबिक, इस सीरीज के तहत दो डिवाइस Micromax In 1 और Micromax In 1a एकसाथ लॉन्च किए जाएंगे। नए फोन लेने वाले को अंदर इस नए डिवाइस को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। फोन की कीमत 7,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच होगी। नए डिवाइसेज MediaTek Helio G35 और Helio G85 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं।

यहां जानें फोन की खासियत

डिस्प्ले: माइक्रोमैक्स के दो नए स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच का फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। 
कैमरा: कैमरा सेटअप की बात करें तो फर्स्ट लुक में Micromax In 1 का कैमरा मॉड्यूल टॉप लेफ्ट में दिखाई दे रहा है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। 
प्रोसेसर: Micromax In 1 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दे सकती है।
पावर: Micromax In 1a में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं सीरीज़ के दूसरे फोन Micromax In 1 में पावर के लिए 4500mAh बैटरी के साथ आ सकता है। 
कीमत: फोन की कीमत 7,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच होगी।

Web Title: Micromax In series India launch on November 3 Everything you need to know

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे