लाइव न्यूज़ :

4 कैमरे वाला HTC U12 Plus स्मार्टफोन लॉन्च, एक खास बटन और इन खूबियों से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 24, 2018 12:15 IST

फोन की सबसे बड़ी खासियत की अगर बात करें तो HTC U12+ में चार कैमरे दिए गए हैं। फोन को ब्लू कलर, फ्लेम रेड और सेरामिक ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है।

Open in App

नई दिल्ली, 24 मई: लगातार खबरों में बनी रहने के बाद आखिरकार ताइवानी कंपनी एचटीसी ने अपने HTC U12+ स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन 2018 का फ्लैगशिप स्मार्टफोन माना जा रहा है। बता दें कि यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए HTC U11+ का अपग्रेड है। एचटीसी यू12 प्लस स्क्वीज़ेबल बिल्ड के साथ आया है। साथ ही डिवाइस से सारे फिजिकल बटन हटा दिए गए हैं जिसमें वॉल्यूम व पावर बटन शामिल हैं।

वहीं, बाजार में ट्रेंड में चल रहे नॉच फीचर को भी इसमें शामिल नहीं किया गया है। फोन की सबसे बड़ी खासियत की अगर बात करें तो HTC U12+ में चार कैमरे दिए गए हैं। फोन को ब्लू कलर, फ्लेम रेड और सेरामिक ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi के 8वीं एनिवर्सिरी पर लॉन्च होगा ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 3D फेशियल टेक्नोलॉजी से होगा लैस

HTC U12+ कीमत, उपलब्धता

फोन के कीमत पर अगर गौर करें तो HTC U12+ के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 799 यूएस डॉलर (करीब 54,600 रुपये) है। वहीं, इसके 128 जीबी की कीमत 849 डॉलर (करीब 58,000 रुपये) रखी गई है। अमेरिका में फोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। यूके में स्मार्टफोन का 64 जीबी वेरिएंट 699 जीबीपी (करीब 63,900 रुपये) है। जून के अंत तक इस फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी। भारत में फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

HTC U12+ स्पेसिफिकेशन

एचटीसी यू12+ में 6 इंच क्वाडएचडी+ (2880x1440 पिक्सल) सुपर एलसीडी 6 डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में कोई नॉच नहीं है। स्मार्टफोन में एचडीआर 10 सपॉर्ट है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 537 पीपीआई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है जो 2.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा। एचटीसी का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।

कैमरे की बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल प्राइमरी सेंसर है जो एचटीसी अल्ट्रापिक्सल 4 और अपर्चर एफ/1.75 के साथ आता है, वहीं सेकंडरी 16 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.6 के साथ आता है। कैमरे में अल्ट्रास्पीड ऑटोफोक्स 2, एचडीआर बूस्ट 2, ओआईएस, बोकेह मोड, ड्यूल एलईडी फ्लैश जैसे मोड्स दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में दो 8 मेगापिक्सल सेंसर हैं जो अपर्चर एफ/2.0 और 84-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस हैं। स्मार्टफोन से 4के रेजॉलूशन विडियो को 60 फ्रेम प्रति सेकंड और फुल-एचडी स्लो मोशन विडियो को 240 फ्रेम प्रति सेकंड पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Micromax का यह लेटेस्ट फोन देता है 180 घंटे बैटरी बैकअप, 4,399 रू. वाले फोन को 2,399 रू. खरीदें

ड्यूल सिम सपॉर्ट वाले एचटीसी के इस स्मार्टफोन में एज सेंस 2 है। इसका मतलब है कि आप फोन के साइड बेज़ल को स्क्वीज़ कर कुछ फीचर्स के ऐक्टिवेट कर सकते हैं। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन आईपी68 रेटिंग के साथ आता है। एचटीसी यू12+ को पावर देने के लिए 3500 एमएएच बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 सपॉर्ट करती है। बैटरी के 35 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज होने का दावा किया गया है।

टॅग्स :एचटीसीएंड्रॉयडस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

भारतएंड्रॉयड और गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वाले हो जाए सतर्क, भारत सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट; जानें क्या है वजह

भारतUP: दारुल उलूम देवबंद में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

टेकमेनियासवाल स्मार्टफोन का नहीं, स्मार्ट नजरिये का है !

कारोबारसरकार ने आईफोन, एंड्रॉयड पर कीमतों में असमानता को लेकर ओला, उबर को भेजा नोटिस, मांगा इसका जवाब

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया