Micromax का यह लेटेस्ट फोन देता है 180 घंटे बैटरी बैकअप, 4,399 रू. वाले फोन को 2,399 रू. खरीदें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 23, 2018 07:06 PM2018-05-23T19:06:31+5:302018-05-23T19:06:31+5:30

माइक्रोमैक्स ने हैंडसेट के लिए एयरटेल के साथ साझेदारी की है।

Micromax Bharat Go Smartphone Launched in India with Android Go Edition, Airtel gives 2000 Cashback | Micromax का यह लेटेस्ट फोन देता है 180 घंटे बैटरी बैकअप, 4,399 रू. वाले फोन को 2,399 रू. खरीदें

Micromax का यह लेटेस्ट फोन देता है 180 घंटे बैटरी बैकअप, 4,399 रू. वाले फोन को 2,399 रू. खरीदें

नई दिल्ली 23 मई: भारतीय स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Micromax अपनी भारत सीरीज में विस्तार करते हुए Bharat Go को लॉन्च कर दिया है। Micromax Bharat Go कंपनी का पहला एंड्रॉयड गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम के तहत लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसे सबसे पहले MWC 2018 में पेश किया था। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 4,399 रुपये रखी गई है।

इसे भी पढ़ें: iPhone 6 अब सिर्फ 23,999 रुपये में, यहां से खरीदने पर मिल रहा है ऑफर, मिनटों में हो रहा सोल्ड आउट

बता दें कि माइक्रोमैक्स ने हैंडसेट के लिए एयरटेल के साथ साझेदारी की है। साझेदारी के तहत Airtel कंपनी यूजर को 2,000 रुपये का कैशबैक देगी, जो एयरटेल की 'मेरा पहला स्मार्टफोन' मुहिम का हिस्सा है। इस तरह Micromax Bharat Go की प्रभावी कीमत 2,399 रुपये हो जाती है।

जानें क्या है Android Go?

एंड्रॉयड गो Google का एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो कम रैम वाली डिवाइस के लिए बनाया गया है। यानी कि इस ओएस को कम रैम, कम स्टोरेज और कमजोर प्रोसेसर के साथ आने वाले कम कीमत के स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किया गया है। गूगल ने इसे बनाते हुए डेटा बचत, प्री-लोडेड ऐप - जीमेल गो, मैप्स गो, फाइल्स गो, यूट्यूब गो जैसे ऐप को ध्यान में रखा है। 

Micromax Bharat Go के फीचर्स

माइक्रोमैक्स भारत गो फोन में 4.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है। Micromax Bharat Go में मीडियाटेक एमटी6737 क्वाड-कोर प्रोसेसर। रैम 1 जीबी हैं। साथ देते हैं माली-टी720 एमपी1 जीपीयू। इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी का है। Micromax Bharat Go की स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। VoLTE आधारित ड्यूल सिम इस हैंडसेट में एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन काम करता है।

इसे भी पढ़ें: एक-दो नहीं पूरे 18 मोबाइल नंबर ले सकेंगे अपने नाम पर, 1 ही सिम में हो जाएगा काम

कैमरे की बात करें तो Micromax Bharat Go में है 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा। दोनों में फ्लैश सपोर्ट है। हैंडसेट में 2000 एमएएच की बैटरी है, जिसके 6-7 घंटे तक चलने का दावा है। स्टैंडबाय टाइम 170-180 घंटे का है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और हेडफोन जैक सपोर्ट है। स्मार्टफोन का वज़न 130 ग्राम है।

Web Title: Micromax Bharat Go Smartphone Launched in India with Android Go Edition, Airtel gives 2000 Cashback

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे