5% में भी 1 घंटे चलेगी आपके स्मार्टफोन की बैटरी, करनी होगी ये सेटिंग

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 19, 2018 01:11 PM2018-01-19T13:11:05+5:302018-01-19T13:23:37+5:30

ये सेटिंग आपके लिए उस समय ज्यादा फायदेमंद होगी जब आप कहीं ऐसी जगह फंसे हो जहां आप फोन को चार्ज नहीं कर सकते।

how to fix When Your Smartphone Is Going To Discharge | 5% में भी 1 घंटे चलेगी आपके स्मार्टफोन की बैटरी, करनी होगी ये सेटिंग

smartphone

क्या आप स्मार्टफोन की बैटरी जल्द खत्म होने से परेशान हैं? आजकल स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा समय तक न चलने के कारण यूजर्स को जरूरी समय में परेशान होना पड़ता है। ऐसे में हम आपको फोन की ऐसी सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपके फोन की बैटरी 5% रहने पर भी 1 घंटे तक चल जाएगी।

इसके लिए आपके फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे। ये सेटिंग आपके लिए उस समय ज्यादा फायदेमंद होगी जब आप कहीं ऐसी जगह फंसे हो जहां पर फोन को चार्ज नहीं कर सकते। ऐसे में आप फोन की इस सेटिंग को ऑन करके बैटरी बचा सकते हैं।  

ज्यादातर फोन्स में ये सेटिंग पहले से ऑन होती है या कुछ फोन्स में इसे ऑन करना पड़ता है। पर इसके लिए आपको स्मार्टफोन की सेटिंग ऑप्शन में जाकर इसे चेक करना पड़ेगा।

स्मार्टफोन की इस सेटिंग में बदलाव कर बैटरी को कर सकते हैं दुरुस्त

स्टेप 1- सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा। यहां आपको बैटरी का ऑप्शन नजर आएगा। उस पर टैप करें।

स्टेप 2- बैटरी सेटिंग में जाने के बाद यहां आपको Battery Saver का ऑप्शन मिलेगा जिसे आप ON कर दें। इसको ऑन करने के बाद आपके फोन की 5% बैटरी भी 1 घंटे तक चल जाएगी।

कई स्मार्टफोन की बैटरी लो होने पर फोन में Battery Saver सेटिंग को ON करने का पॉप-अप आता है। आप चाहें तो उसे वहां से डायरेक्ट On कर सकते हैं।

कुछ फोन्स में ये Power Saving Mode नाम से ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन को आप चाहे तो हमेशा ऑन करके रख सकते हैं। ये फोन की बैटरी को बचाता है।

Web Title: how to fix When Your Smartphone Is Going To Discharge

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे