Xiaomi Redmi 6 Pro से उठा पर्दा, 4000 एमएएच बैटरी और AI फीचर से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 25, 2018 12:06 PM2018-06-25T12:06:04+5:302018-06-25T12:06:24+5:30

कंपनी का शाओमी रेडमी 6 प्रो पहला डिवाइस है जिसमें नॉच फीचर दिया गया है। यह देखने में रेडमी नोट 5 प्रो की तरह है।

Xiaomi Redmi 6 Pro Launched With 4000mAh Battery, 19:9 Display, Dual Rear Cameras:Price,Feature,Specifications | Xiaomi Redmi 6 Pro से उठा पर्दा, 4000 एमएएच बैटरी और AI फीचर से है लैस

Xiaomi Redmi 6 Pro से उठा पर्दा, 4000 एमएएच बैटरी और AI फीचर से है लैस

Highlights5.84 इंच का डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरे जैसे कई फीचर से हैं लैसयह देखने में रेडमी नोट 5 प्रो की तरह हैशाओमी रेडमी 6 प्रो कंपनी का पहला डिवाइस है जिसमें नॉच फीचर दिया गया है

नई दिल्ली, 25 जून: कई दिनों से चर्चा में बने रहने के बाद आखिरबार चीनी कंपनी Xiaomi ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 6 Pro को रविवार शाम चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट फोन में 5.84 इंच का डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरे, AI फेस अनलॉक फीचर , 4000 एमएएच की बैटरी और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, Xiaomi Redmi 6 Pro में iPhone X की तरह डिस्प्ले में नॉच फीचर और वॉयस असिस्टेंट फीचर दिया गया है। बता दें कि कंपनी का शाओमी रेडमी 6 प्रो पहला डिवाइस है जिसमें नॉच फीचर दिया गया है। यह देखने में रेडमी नोट 5 प्रो की तरह है। लेटेस्ट बजट फोन के अलावा शाओमी  ने इसी के साथ Mi Pad 4 टैबलेट भी लॉन्च किया है।

Xiaomi Redmi 6 Pro कीमत और उपलब्धता

शाओमी रेडमी 6 प्रो को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीबन 10,400 रुपये) है। वहीं, इसकी 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 12,500 रुपये) रखी गई है।

ये भी पढ़ें: Nokia ने दी X6 के भारत में जल्द लॉन्च होने के संकेत, कंपनी की वेबसाइट पर हुआ सपोर्ट पेज हुआ लाइव

अगर समान रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज को चुनते हैं तो आपको 1,299 चीनी युआन (करीब 13,600 रुपये) देने होंगे। इस फोन की सेल 26 जून सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। फोन को ब्लैक, ब्लू, गोल्ड, पिंक और लाल रंग वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

Xiaomi Redmi 6 Pro स्पेसिफिकेशन

शाओमी रेडमी 6 प्रो में 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें काम करता है ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड है 2 गीगाहर्ट्ज़। साथ देते हैं एड्रेनो 506 जीपीयू, 3 व 4 जीबी के रैम। ड्यूल सिम वाला शाओमी रेडमी 6 प्रो एंड्रॉयड आधारित मीयूआई 9 पर चलता है।

Xiaomi Redmi 6 Pro में 12+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है, जो पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस होकर आता है।

ये भी पढ़ें: Xiaomi Mi A2 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन इस वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, कीमत और फीचर्स लीक

Xiaomi Redmi 6 Pro में 32 जीबी और 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और हेडफोन जैक। Xiaomi Redmi 6 Pro को पावर देती है 4000 एमएएच की बैटरी। पर्याप्त सेंसर के साथ स्मार्टफोन का वज़न 178 ग्राम है।

Web Title: Xiaomi Redmi 6 Pro Launched With 4000mAh Battery, 19:9 Display, Dual Rear Cameras:Price,Feature,Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे