HMD ग्लोबल ने लॉन्च किया नोकिया 6 (2018), जानें कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 6, 2018 04:10 PM2018-01-06T16:10:34+5:302018-01-06T16:32:49+5:30

कंपनी ने इसी स्मार्टफोन के साथ पहली बार Andorid स्मार्टफोन बाजार में कदम रखा था।

HMD Global launched Nokia 6 2018 upgrade edition | HMD ग्लोबल ने लॉन्च किया नोकिया 6 (2018), जानें कीमत और फीचर्स

Nokia 6 2018

Highlightsफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है- 32 जीबी और 64 जीबी।नए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 4 जीबी रैम है।

HMD ग्लोबल ने अपने नोकिया ब्रैंड का नया स्मार्टफोन Nokia 6 (2018) को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल, नोकिया 6 (2018) को चीन में पेश किया गया है। कंपनी ने नोकिया 6 के साथ ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन बाजार में कदम रखा था। कई हफ्तों से आ रही खबरों को विराम देते हुए कंपनी ने आखिरकार एक साल बाद इसके अपग्रेड वर्जन को पेश किया है।

नोकिया 6 का नया एडिशन फर्स्ट इंप्रेशन में आपको उतना खास इम्प्रेस नहीं करता है। इसमें कोई खास स्पेसिफिकेशन को भी नहीं शामिल किया गया है। इस फोन में आपको 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला ही डिस्प्ले मिलेगा। इस बार फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है- 32 जीबी और 64 जीबी। पुराने वेरिएंट की तरह Nokia के नए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 4 जीबी रैम है।

Nokia 6 (2018) की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Nokia 6 के नए मॉडल में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल के फ्रंट में फिंगरप्रिंट था। फोन में ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.1.1, 5.5 इंच की IPS फुल एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, 4GB रैम और 32 जीबी एवं 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं इस फोन में भी बोथीज इफेक्ट है। यानी आप रियर और फ्रंट कैमरे के साथ एक साथ फोटो क्लिक कर सकेंगे। इसके अलावा फोन में FM रेडियो, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS, USB टाइप-C, 3.5mm ऑडियो जैक और 3000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Nokia 6 (2018) की कीमत

Nokia 6 (2018) फिलहाल सिर्फ चीन में लॉन्च हुआ है। इसके 4 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी वैरिएंट की कीमत CNY 1499 (लगभग 14,600 रुपये) है, जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी वैरिएंट की कीमत CNY 1699  (लगभग 16,600 रुपये) है। ये स्मार्टफोन चीन में 10 जनवरी से बिक्री किए जाएंगे।

Web Title: HMD Global launched Nokia 6 2018 upgrade edition

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे