Google I/O 2018: AI की मदद से Google Photos में कर पाएंगे ये खास काम, Gmail में होगा ‘Smart Compose’

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 9, 2018 12:54 AM2018-05-09T00:54:06+5:302018-05-09T00:54:06+5:30

पिचाई के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सबसे बड़ा इस्तेमाल हेल्थकेयर में दिखा है।

Google I/O 2018: Gmail and Google Photos gets new features | Google I/O 2018: AI की मदद से Google Photos में कर पाएंगे ये खास काम, Gmail में होगा ‘Smart Compose’

Google I/O 2018: AI की मदद से Google Photos में कर पाएंगे ये खास काम, Gmail में होगा ‘Smart Compose’

नई दिल्ली, 9 मई। Google के वार्षिक कॉन्फ्रेंस की शुरूआत कैलिफोर्निया में हो चुकी है। इवेंट की शुरुआत गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने की है। पिचाई ने इस इवेंट में सबसे पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानकारी दी। करीब 7000 हजार से ज्यादा लोगों से भरे इस इवेंट में पिचाई ने AI के इस्तेमाल के विस्तार से बताया। पिचाई ने भारत का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में किस तरह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से लोगों का इलाज हो रहा है। पिचाई के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सबसे बड़ा इस्तेमाल हेल्थकेयर में दिखा है।

पिचाई ने आगे कहा कि जिन रोगों या मेडिकल से जुड़ें चीजों का डॉक्टर पता नहीं लगा पाते थे, उन्हें AI की मदद से जानना संभव हुआ है। इसमें डायग्नोसिस डायबेटिक रेटिनोपैथी से काफी मदद मिली है।

इसे भी पढ़ें: Google की I/O 2018 इवेंट शुरू, कई बड़ी घोषणाएं किए जाने की उम्मीद, यहां देखें Live

Google Photos में किया बड़ा बदलाव

इस इवेंट में गूगल फोटो से जुड़ी बड़ी घोषणा की गई है। इवेंट में गूगल फोटो में होने वाले खास बदलाव के बारे में बताया गया है। गूगल फोटो में अगर को दूसरा इंसान है तो वह आपको उस तस्वीर को उस शख्स को भेजने का विकल्प देगा। साथ ही, AI टैब वन इमेज की मदद से आप फोटो को PDF में बदल सकेंगे। यह सभी फीचर्स AI की मदद से मिलेंगी।

तस्वीरों के बैकग्राउंड को कर पाएंगे ब्लैक एंड वाइट

यूजर AI की मदद से फोटो के बैकग्राउंड का कलर बदल सकेंगे। इस सभी फीचर्स को जल्द ही गूगल फोटो में जोड़ा जाएगा। पिचाई ने इसके लिए इवेंट में डेमो दिखाया, जिसमें एक लड़की अपनी मां के साथ एक झूले पर बैठी थी और उन्होंने एआई की मदद से इसके बैकग्राउंड को दूसरे कलर में बदल दिया।

इसे भी पढ़ें: OnePlus 6 एक बार फिर आया चर्चा में, सबसे खास फीचर्स का हुआ खुलासा

Gmail में कर पाएंगे Smart Compose

इवेंट में जीमेल में होने वाले बदलाव के बारे में भी बताया गया। Gmail पर कुछ लिखते वक्त आपके वाक्य को पूरा करने में AI आपकी मदद करेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी की मदद से आप आगे शब्द लिख पाएंगे। यह एक बेहतर और सुविधाजनक ऑप्शन होगा। जीमेल में मिलने वाला यह स्मार्ट प्रिडिक्शन होगा जिसे कंपनी स्मार्ट कंपोज का नाम दे रही है।

Web Title: Google I/O 2018: Gmail and Google Photos gets new features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे