Google पर यूरोपीय संघ ने लगाया 117 अरब रुपये का जुर्माना, दो साल में तीसरी बार लगी सबसे बड़ी फाइन
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 20, 2019 18:11 IST2019-03-20T18:11:40+5:302019-03-20T18:11:40+5:30
इससे पहले भी पिछले साल जुलाई में यूरोपीय आयोग गूगल पर इसी बात को लेकर 344 अरब रुपये का जुर्माना लगाया था जो कि गूगल पर लगने वाला सबसे बड़ा जुर्माना था।

Google fined 1.49 Billion Euros by EU
अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी Google को यूरोपीय संघ ने प्रतिस्पर्धा कानून के उल्लंघन को लेकर भारी जुर्माना लगाया है। ईयू ने गूगल पर 1.49 अरब यूरो यानि करीब 117 अरब रुपये का जुर्माना लगाया है। ऑनलाइन विज्ञापन में पक्षपात करने को लेकर गूगल पर यह जुर्माना लगा है।
बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल जुलाई में यूरोपीय आयोग गूगल पर इसी बात को लेकर 344 अरब रुपये का जुर्माना लगाया था जो कि गूगल पर लगने वाला सबसे बड़ा जुर्माना था।
यूरोपीय संघ की प्रतिस्पर्धा आयुक्त मारग्रेट वेस्टैगर ने कहा, "आयोग ने आनलाइन खोज विज्ञापन की ब्रोकिंग मामले में बाजार में अपनी मजबूत स्थिति के दुरूपयोग को लेकर गूगल पर 1.49 अरब यूरो (1.69 अरब डालर) का जुर्माना लगाया है।"
दरअसल गूगल पर हर बार यह आरोप लगता रहा है कि वह अपने मोबाइल डिवाइस रणनीति के तहत Google सर्च इंजन को गलत तरीके से पेश करता है। साथ ही आपको याद दिलाते चलें कि साल 2017 के बाद अभी तक गूगल पर लगने वाला यह तीसरा बड़ा जुर्माना है।
