Google दो साल से इस्तेमाल नहीं हुए अकाउंट्स को डिलीट करेगा, YouTube और गूगल फोटोज भी इसमे शामिल, जानें कब से शुरू होगी ये प्रक्रिया

By अनिल शर्मा | Published: May 17, 2023 09:34 AM2023-05-17T09:34:54+5:302023-05-17T10:15:58+5:30

इसके तहत गूगल वर्कस्पेस (जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर) की सामग्री को डिलीट किया जाएगा है।

Google delete accounts not used for two years know when this process will start | Google दो साल से इस्तेमाल नहीं हुए अकाउंट्स को डिलीट करेगा, YouTube और गूगल फोटोज भी इसमे शामिल, जानें कब से शुरू होगी ये प्रक्रिया

Google दो साल से इस्तेमाल नहीं हुए अकाउंट्स को डिलीट करेगा, YouTube और गूगल फोटोज भी इसमे शामिल, जानें कब से शुरू होगी ये प्रक्रिया

Highlightsगूगल निष्क्रिय खातों को डिलीट करेगा।यह पॉलिशी केवल निजी गूगल खातों पर लागू होगा, न कि स्कूलों या व्यवसायों जैसे संगठनों के लिए।

अल्फाबेट इंक (GOOGL.O) Google ने मंगलवार को कहा कि वह हैक सहित सुरक्षा खतरों को रोकने के लिए दिसंबर से शुरू होने वाले दो वर्षों तक अप्रयुक्त खातों को हटा देगा।

कंपनी ने कहा कि कम-से-कम दो साल से इस्तेमाल या साइन इन नहीं किए गए अकाउंट्स को डिलीट करेगा। इसके तहत गूगल वर्कस्पेस (जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर) की सामग्री को डिलीट किया जाएगा है। इसके अलावा यूट्यूब और गूगल फोटोज के कंटेंट को भी डिलीट किया जाना शामिल है।

यह पॉलिशी केवल निजी गूगल खातों पर लागू होगा, न कि स्कूलों या व्यवसायों जैसे संगठनों के लिए। साल 2020 में गूगल ने कहा था कि वह एक निष्क्रिय खाते में संग्रहीत सामग्री को हटा देगा, लेकिन खाते को ही नहीं हटाएगा।

कंपनी ने कहा कि मंगलवार से, Google निष्क्रिय खातों को हटाने से पहले खाते के ईमेल पते और पुनर्प्राप्ति मेल पर कई सूचनाएं भेजेगा।पिछले हफ्ते, एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर उन खातों को हटा देगा जो कई वर्षों से निष्क्रिय हैं। मस्क ने ट्वीट में कहा था कि "हम उन खातों को हटा रहे हैं, जिनमें कई वर्षों से कोई गतिविधि नहीं हुई है, इसलिए आप शायद फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट देखेंगे।"

Web Title: Google delete accounts not used for two years know when this process will start

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :googleगूगल