Facebook का नया फीचर, स्टेट्स पसंद ना आए तो ऐसे जाहिर करें अपनी राय

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 30, 2018 02:40 PM2018-04-30T14:40:51+5:302018-04-30T14:40:51+5:30

फेसबुक पर लाइक की तरह डिसलाइक बटन का इंतजार करने वाले यूजर्स के लिए डाउनवोट फीचर को पेश किया है।

Facebook rolls out its 'Dislike' or downvote to more users | Facebook का नया फीचर, स्टेट्स पसंद ना आए तो ऐसे जाहिर करें अपनी राय

Facebook का नया फीचर, स्टेट्स पसंद ना आए तो ऐसे जाहिर करें अपनी राय

Highlightsयूजर डाउनवोट बटन का इस्तेमाल कर किसी के स्टेट्स और कमेंट को डिसलाइक कर सकते हैंडाउनवोट बटन का मुख्‍य उद्देश्‍य सोशल साइट पर आने वाले स्‍टेटस और कमेंट की क्‍वॉलि‍टी को सुधारना है

नई दिल्ली, 30 अप्रैल। लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट Facebook ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है। फेसबुक यूजर्स को लंबे समय से इस फीचर का इंतजार था। इसी के तहत फेसबुक पर लाइक की तरह डिसलाइक बटन का इंतजार करने वाले यूजर्स के लिए डाउनवोट फीचर को पेश किया है। ऐसे में यूजर अब इस सोशल साइट पर अपनी नापसंद को भी इस बटने के जरिए जाहि‍र कर पाएंगे। हालांकि फेसबुक की ओर से इसे डिसलाइक का बटन नहीं कहा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: भारत में Nokia 8 Sirocco और Nokia 7 Plus की बिक्री शुरू, इन ई-कॉमर्स साइट पर होंगे उपलब्ध

फेसबुक के मुताबिक, यूजर डाउनवोट बटन का इस्तेमाल कर किसी के स्टेट्स और कमेंट को डिसलाइक कर सकते हैं जिससे यह पता चलेगा कि यह पोस्ट ठीक नहीं है या उन्हें नापंसद है। कंपनी ने इस फीचर को फरवरी में अमेरिका में कुछ यूजर्स को उपलब्ध कराया था। वहीं, इस फीचर का लाभ ज्यादातर यूजर्स उठा पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Oppo ने लॉन्च किया 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, दूसरे फीचर्स भी है जबरदस्त

एक रि‍पोर्ट के मुताबि‍क, फेसबुक के इस डाउनवोट बटन का मुख्‍य उद्देश्‍य सोशल साइट पर आने वाले स्‍टेटस और कमेंट की क्‍वॉलि‍टी को सुधारना है। बता दें कि‍, फेसबुक के इस फीचर का इंतजार यूजर्स को काफी लंबे समय से था। फेसबुक ने 2009 में अपने ऐप में Like बटन को शामिल किया था जिसके बाद से यूजर्स Dislike बटन की भी मांग कर रहे थे।

Web Title: Facebook rolls out its 'Dislike' or downvote to more users

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे