आपकी प्राइवेसी को और भी सिक्योर रखने के लिए Facebook करेगा बदलाव

By भाषा | Published: May 2, 2019 02:59 PM2019-05-02T14:59:34+5:302019-05-02T14:59:34+5:30

Facebook building privacy-focussed social platform, says Mark Zuckerberg | आपकी प्राइवेसी को और भी सिक्योर रखने के लिए Facebook करेगा बदलाव

आपकी प्राइवेसी को और भी सिक्योर रखने के लिए Facebook करेगा बदलाव

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को कहा कि कंपनी गोपनीयता पर केंद्रित सोशल मीडिया मंच बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मैसेंजर, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे उत्पादों के उपयोक्ताओं की जानकारियां सुरक्षित रखने और संवाद की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिये ऐसा किया जा रहा है।

जुकरबर्ग ने कंपनी के फ्लैगशिप कार्यक्रम एफ8 में माना कि कंपनी के उत्पादों के संबंध में गोपनीयता को लेकर आशंकाएं हैं। हालांकि, उन्होंने बदलाव लाने तथा नयी शुरुआत करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे जैसे दुनिया बड़ी हो रही है और पहले से अधिक आपस में जुड़ी हुई होती जा रही है, हमें अब पहले से अधिक गोपनीयता की जरूरत है। इसी कारण मुझे लगता है कि निजता ही भविष्य है।’’

जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘यह हमारी सेवाओं का नया अध्याय है। अभी निजता को लेकर हम सबसे प्रतिष्ठित नहीं हैं लेकिन मैं इसे सही करने और अपने उत्पादों के लिये नया अध्याय शुरू करने को प्रतिबद्ध हूं।’’

उल्लेखनीय है कि गोपनीयता तथा उपयोक्ताओं की जानकारियों की सुरक्षा को लेकर फेसबुक को दुनिया भर में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी भारत को अपने सबसे बड़े बाजारों में से एक मानती है। जुकरबर्ग ने बताया कि वैश्विक स्तर पर फेसबुक का नया डिजायन पेश करने की तैयारी चल रही है। उन्होंने इसे एफबी5 नाम दिया।

उन्होंने कहा कि इसका अपडेट एप उपयोक्ताओं को मिलना शुरू हो गया है तथा वेब संस्करण अगले कुछ माह में आ जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने अभी कुछ देशों में उपलब्ध सुविधा फेसबुक डेटिंग में सीक्रेट क्रश नामक नये फीचर की भी शुरुआत की। यह सुविधा अभी कोलंबिया, थाईलैंड, कनाडा, अर्जेंटीना और मैक्सिको में उपलब्ध है। अब इसे फिलिपींस, वियतनाम, सिंगापुर, मलेशिया, लाओस, ब्राजील, पेरू, चिली, बोलिविया, इक्वाडोर, पराग्वे, उरुग्वे, गुयाना और सुरीनाम में भी शुरू किया जा रहा है।

Web Title: Facebook building privacy-focussed social platform, says Mark Zuckerberg

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे