हैशटैग #ResignModi को फेसबुक ने किया ब्लॉक, विवाद बढ़ने के बाद किया रिस्टोर, कहा- गलती से हुआ

By दीप्ती कुमारी | Updated: April 29, 2021 11:40 IST2021-04-29T11:39:23+5:302021-04-29T11:40:49+5:30

भारत में कोरोना वायरस महामारी के बीच सोशल मीडिया पर #ResignModi नाम से भी एक हैशटैग चल रहा है। इसे फेसबुक ने कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया था।

facebook blocked hashtag calling on india prime minister for resign over coronavirus | हैशटैग #ResignModi को फेसबुक ने किया ब्लॉक, विवाद बढ़ने के बाद किया रिस्टोर, कहा- गलती से हुआ

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsफेसबुक द्वारा हैशटैग #ResignModi को ब्लॉक किए जाने पर मचा विवादफेसबुक ने बाद में कुछ घंटों बाद विवाद बढ़ने पर इसे रिस्टोर कर दिया फेसबुक ने सफाई दी है कि ऐसा गलती से हुआ, उसने सरकार के कहने पर न तो ब्लॉक किया था और न इसे शुरू किया है

दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। कोरोना वायरस महामारी से खराब हुए हालात और व्यवस्थाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना हो रही है। इस बीच फेसबुक पर #ResignModi  नाम से एक हैशटैग चलाया जा रहा था। फेसबुक ने हालांकि बुधवार को इस हैशटैग को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया। 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार हैशटैग को ब्लॉक किए जाने को लेकर जब विवाद शुरू हुआ तो बाद में इसे बहाल भी कर दिया गया। हालांकि, पूरे विवाद को लेकर अब फेसबुक की सफाई आई है। फेसबुक के एक प्रवक्ता एंडी स्टोन  ने कहा कि हैशटैग गलती से ब्लॉक हो गया था । 

फेसबुक की सफाई- सरकार के कहने पर हैशटैग ब्लॉक नहीं किया 

फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि हैशटैग को भारत सरकार के कहने पर नहीं रोका गया था। प्रवक्ता के अनुसार फेसबुक समय-समय पर कई कारणों से हैशटैग को रोकता है। इसके तरीके कुछ मैन्युअल रूप से है तो कुछ स्वचालित दिशा-निर्देशों के तहत होते हैं। फेसबुक के अनुसार मौजूदा गलती लेबल से जुड़ी साम्रगी के कारण हुई है न कि हैशटैग के कारण ।

हालांकि कुछ समय बाद फेसबुक ने #ResignModi  हैशटैग को फिर से बहाल कर दिया। फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि न हमने भारत सरकार से पूछकर हैशटैग रोका था और न ही हमने उनसे पूछकर इसे बहाल किया है।

हैशटैग को ब्लॉक किए जाने के समय पर भी सवाल उठे हैं। दरअसल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और आखिरी चरण की वोटिंग से ठीक पहले हैशटैग को बंद किया गया था।

इसके अलावा हाल ही में सरकार सोशल मीडिया के लिए नए कानून लेकर भी आई थी। इसके तहत फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 'गैरकानूनी पोस्ट' को हटाने को कहा जा सकता है। इसे लेकर भी तब खूब बहस देश में हुई थी।

बता दें कि कोरोना महामारी के देश में रोज लाखों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले करीब एक हफ्ते से रोजाना तीन लाख से अधिक कोरोना केस आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में भारत में कई अस्पतालों में बेड, दवाओं और ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है। 

लोगों को इस स्थिति में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है वहीं इलाज नहीं मिलने से लोगों की मौत भी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना से 3600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख के पार चली गई है।

Web Title: facebook blocked hashtag calling on india prime minister for resign over coronavirus

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे