लाइव न्यूज़ :

TikTok यूजर्स के लिए खुशखबरी, गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर हुई वापसी

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 30, 2019 16:35 IST

कुछ ही दिनों पहले कोर्ट ने इस ऐप पर यह कहते हुए बैन लगाया था कि इसके जरिए अश्लील कंटेंट और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। ऐप पर बैन लगने के कारण इसले लिए काम कर रहे लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ने की खबर आई थी।

Open in App
ठळक मुद्देबैन के बाद से ही इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा लिया गया थाTikTok एक बार फिर से प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए मौजूद हैकोर्ट ने इस ऐप पर यह कहते हुए बैन लगाया था कि इसके जरिए अश्लील कंटेंट और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं

पॉपुलर चीनी वीडियो ऐप TikTok से मद्रास हाई कोर्ट ने बैन हटा लिया है। बैन हटने के बाद इस ऐप की एक बार फिर से गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर वापसी हो चुकी है। कुछ ही दिनों पहले कोर्ट ने इस ऐप पर यह कहते हुए बैन लगाया था कि इसके जरिए अश्लील कंटेंट और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। ऐप पर बैन लगने के कारण इसले लिए काम कर रहे लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ने की खबर आई थी।

24 अप्रैल को मद्रास हाईकोर्ट ने ऐप से बैन हटा लिया, अब यूजर्स इस ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे। बैन के बाद से ही इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा लिया गया था लेकिन TikTok एक बार फिर से प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए मौजूद है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि बैन के कारण कंपनी को रोजाना साढ़े तीन करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था।

बता दें कि टिक टॉक के जरिये यूजर्स 15 सेकेंड के वीडियो बना सकते हैं। इनमें गाने-डांस और कॉमेडी के वीडियो शामिल हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसी बातें उठने लगी थी कि टिक टॉक के जरिये अश्लील सामग्री परोसने को बढ़ावा मिल रहा है।

tiktok

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट को 24 अप्रैल तक टिक टॉक पर अंतरिम रोक के आदेश पर विचार करने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर 24 अप्रैल तक मद्रास हाईकोर्ट इस पर विचार नहीं करता है तो ऐप लगा अंतरिम बैन हट जाएगा। 

बता दें कि TikTok ऐप पर तमिलनाडु के सूचना और प्रसारण मंत्री एम मणिकंदन ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु सरकार टिक टॉक ऐप को बैन करवाएगी। एम मणिकंदन की आपत्ति के करीब दो महीने बाद मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने ऐप पर बैन लगा दिया था।

ऐप के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस किरूबाकरण और जस्टिस एस एस सुंदर की बेंच ने केंद्र सरकार को आदेश दिया कि वह टिक टॉक की डाउललोडिंग रोके। कोर्ट ने मीडिया को भी निर्देश दिया था कि इस ऐप की सामग्री का प्रसारण न किया जाए। 

बता दें कि टिक टॉक एक चाइनीज वीडियो ऐप है। भारत में इसके 10 करोड़ से ज्यादा यूजर बताए जाते हैं। इंडोनेशिया और बांग्लादेश में यह ऐप पहले ही बैन चल रहा है।

टॅग्स :टिक टॉकगूगल प्ले स्टोरऐपस्टोरआईओएसमोबाइल ऐप
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारभारतीय ग्राहक पर राज, 102.5 अरब अमेरिकी डॉलर की कमाई?, आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने तोड़े रिकॉर्ड, मारुति सुजुकी का लाभ 8 प्रतिशत बढ़कर 3,349 करोड़ रुपये

कारोबारटिकटॉक की भारत में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर ! खुद कंपनी की ओर से आया बयान

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया 

टेकमेनियाएआई की सफलताएं शानदार, लेकिन सतर्क भी रहें!