चीन में प्रॉडक्ट बनाने पर एपल को ट्रंप की दो टूक- नहीं मिलेगी टैक्स में कोई छूट

By भाषा | Published: July 27, 2019 03:16 PM2019-07-27T15:16:46+5:302019-07-27T15:16:46+5:30

ट्रंप ने इससे पहले दिन में कहा कि एपल को चीन में तैयार उत्पादों पर कर से छूट या राहत नहीं मिलने वाली है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका में उत्पाद बनाओ, कोई शुल्क नहीं लगेगा।’’

Donald Trump asks Apple to manufacture in US to avoid tax | चीन में प्रॉडक्ट बनाने पर एपल को ट्रंप की दो टूक- नहीं मिलेगी टैक्स में कोई छूट

फाइल फोटो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल कंपनी के चीन में बनाए जाने वाले उत्पादों पर आयात-शुल्क से छूट देने की संभावना को शुक्रवार को खारिज किया। उन्होंने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं चाहता हूं कि एपल अमेरिका में अपने संयंत्र लगाये। मैं नहीं चाहता कि वे चीन में अपने उत्पाद बनायें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने सुना कि वे चीन में उत्पाद बनाने जा रहे हैं, मैंने कहा नहीं, ठीक है। आप चीन में उत्पाद बना सकते हैं, लेकिन जब आप अपना उत्पाद अमेरिका भेजेंगे, हम आपके ऊपर शुल्क लगायेंगे। पर हम इसे तय करेंगे।’’

ट्रंप ने कहा कि वह एपल के प्रमुख टिम कुक का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे तय करेंगे। मुझे लगता है, वे घोषणा करने वाले हैं कि वे टेक्सास में एक संयंत्र लगाने जा रहे हैं। यदि वे ऐसा करते हैं, मै फिर से खुश होने लगूंगा।’’

ट्रंप ने इससे पहले दिन में कहा कि एपल को चीन में तैयार उत्पादों पर कर से छूट या राहत नहीं मिलने वाली है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका में उत्पाद बनाओ, कोई शुल्क नहीं लगेगा।’’

Web Title: Donald Trump asks Apple to manufacture in US to avoid tax

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे