BSNL के इस प्लान से सालभर नहीं करना होगा रीचार्ज, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और 730 जीबी डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 28, 2018 13:58 IST2018-06-28T13:58:47+5:302018-06-28T13:58:47+5:30

इस प्लान में यूजर को 730 जीबी डेटा मिलेगा। यह पैक बीएसएनएल यूजर को पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन की सेवा भी देगा। इसके अलावा आपको बता दें कि कंपनी केरल सर्कल के अलावा कहीं भी 4जी सेवा नहीं देती है।

Bsnl Rs 1,999 Long-Term Prepaid Plan Offers 730GB Data, Unlimited Voice Calls | BSNL के इस प्लान से सालभर नहीं करना होगा रीचार्ज, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और 730 जीबी डेटा

BSNL के इस प्लान से सालभर नहीं करना होगा रीचार्ज, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और 730 जीबी डेटा

HighlightsBSNL ने एक लॉन्ग-टर्म वाला प्रीपेड प्लान उतारा हैइस प्लान में यूजर को 730 जीबी डेटा मिलेगा।पैक की वैलिडिटी 365 दिन यानी कि 12 महीने की है

नई दिल्ली, 28 जून: सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी BSNL ने Jio को टक्कर देने के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। बीएसएनएल का यह प्लान लॉन्ग-टर्म पैक है। कंपनी का यह प्लान अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए उतारा गया है। इसके लिए यूजर्स को 1,999 रुपये देने होंगे। इस प्लान में यूजर को रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दिल्ली-मुंबई छोड़कर) और 100 एसएमएस हर रोज दिया जाएगा। इस पैक की वैलिडिटी 365 दिन यानी कि 12 महीने की है।

यानी कि इस प्लान में यूजर को 730 जीबी डेटा मिलेगा। यह पैक बीएसएनएल यूजर को पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन की सेवा भी देगा। इसके अलावा आपको बता दें कि कंपनी केरल सर्कल के अलावा कहीं भी 4जी सेवा नहीं देती है।

ये भी पढ़ें- Vodafone का यह नया प्लान Jio पर पड़ेगा भारी, अब 299 रुपये में मिलेगा रेड बेसिक पोस्टपेड प्लान

टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL का यह लॉन्ग-टर्म प्रीपेड पैक वर्तमान में चेन्नई और तमिलनाडु सर्कल में लागू है। कंपनी का यह पैक प्रमोशनल है और इसका फायदा 25 जून से लेकर 22 सितंबर के बीच ही उठाया जाा संभव होगा। ध्यान दे कि Jio के टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखने के बाद से ही दूसरी कंपनियां भी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए किफायती पैक देने की होड़ मच गई है।

BSNL vs Jio 1,999 रुपये वाला पैक

बीएसएनएल के नए 1,999 रुपये वाले प्लान की सीधी भिड़त जियो के 1,999 रुपये वाले पैक है। यह 180 दिन की वैधता के साथ आता है और कुल 125 जीबी हाई-स्पीड डेटा यूजर को दिया जाता है। हालांकि, जियो देशभर में 4जी वीओएलटीई सेवा देती है।

ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel vs Vodafone: ये हैं 100 रुपये से कम में बेस्ट रीचार्ज प्रीपेड प्लान

याद हो कि इस महीने की शुरुआत में बीएसएनएल ने कई प्रीपेड पैक में बदलाव किया था। 14 रुपये से लेकर 241 रुपये तक के पैक अपग्रेड होकर आए थे। इनमें 2 जीबी तक डेटा की बढ़त मिली थी, जहां पहले 1 जीबी व 1.5 जीबी तक ही दिया जा रहा था इनमें भी यूजर को पीआरबीटी सेवा का लाभ मिलता था।

Web Title: Bsnl Rs 1,999 Long-Term Prepaid Plan Offers 730GB Data, Unlimited Voice Calls

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे