Jio vs Airtel vs Vodafone: ये हैं 100 रुपये से कम में बेस्ट रीचार्ज प्रीपेड प्लान

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 21, 2018 08:06 AM2018-06-21T08:06:50+5:302018-06-21T08:06:50+5:30

हम आपकी सुविधा के लिए देश की इन टेलीकॉम कंपनियों के 100 रुपये से कम वाले प्लान की तुलना कर रहे हैं। यहां जानिए कौन सी टेलीकॉम कंपनी बेस्ट प्लान ऑफर कर रही है।

Jio vs Airtel vs Vodafone: Best 4G Prepaid Plans below Rs 100 | Jio vs Airtel vs Vodafone: ये हैं 100 रुपये से कम में बेस्ट रीचार्ज प्रीपेड प्लान

Jio vs Airtel vs Vodafone: ये हैं 100 रुपये से कम में बेस्ट रीचार्ज प्रीपेड प्लान

नई दिल्ली, 21 जून: रिलायंस जियो अपने यूजर्स को लुभाने के लिए और बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए हर रोज नए-नए ऑफर पेश करती रहती है। इसी के तहत Jio ने हाल ही में डबल धमाका ऑफर पेश किया है जिसमें यूजर को हर पैक में 1.5 GB डेटा अतिरिक्त डेटा मिल रहा है। इसके चलते टेलीकॉम सेक्टर में हड़कंप मचा गया है। सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान में बदलाव कर रही है। लेकिन आपको बता दें कि जियो के इस पैक के अलावा भी कई ऐसे प्रीपेड रीचार्ज प्लान है जो 100 रुपये से कम में उपलब्ध हैं। 

Jio के 100 रूपये से कम वाले प्रीपेड रीचार्ज 19 रुपये, 52 रुपये और 98 रुपये में उपलब्ध हैं। वहीं, सिर्फ जियो ही नहीं, दूसरी टेलीकॉम कंपनियां जैसे Airtel और Vodafone भी 100 रुपये से कम में प्रीपेड पैक्स ऑफर करती हैं। एयरटेल के पास 40 रुपये, 98 रुपये और 99 रुपये के प्रीपेड प्लान हैं। हम आपकी सुविधा के लिए देश की इन टेलीकॉम कंपनियों के प्लान में तुलना कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कौन सी टेलीकॉम कंपनी बेस्ट प्लान ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें- Vodafone के दो नए प्रीपेड पैक देंगे Jio और Airtel को टक्कर, मिलेगा रोज 3GB डेटा

Airtel के प्रीपेड रीचार्ज प्लान

* 40 रुपये वाला एयरटेल पैक: इस पैक में 35 रुपये टॉकटाइम मिलता है और यह अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ आता है।
* 98 रुपये वाला एयरटेल पैक: एयरटेल के इस पैक में 4 जीबी डेटा मिलता है। पैक की वैधता 28 दिन है।
* 99 रुपये वाला एयरटेल पैक: इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉल व रोमिंग कॉल मिलती है। इस प्लाान में 100 एसएमएस और 1 जीबी डेटा प्रतिदिन के अलावा 30 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलता है। यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध है।

Vodafone के प्रीपेड रीचार्ज प्लान

* 21 रुपये वाला वोडाफोन पैक: वोडाफोन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस पैक में एक घंटे के लिए 3जी/4जी डेटा ऑफर किया जाता है।
* 29 रुपये वाला वोडाफोन पैक: यह एक इंटरनेट पैक है। इस पैक में 28 दिनों के लिए 150 एमबी डेटा मिलता है।
* 37 रुपये वाला वोडाफोन पैक: यह भी एक इंटरनेट पैक है जौ 5 दिनों के लिए वैधता है। इस पैक में 375 एमबी डेटा 2जी/3जी/4जी स्पीड के साथ आता है। 375 एमबी के बाद ग्राहकों को हर 10 केबी के लिए 4 पैसे चुकाने होंगे।
* 46 रुपये वाला वोडाफोन पैक: वोडाफोन इंटरनेट पैक में 500 एमबी 4जी/3जी/2जी डेटा मिलता है। इसकी वैधता 28 दिन है। 500 एमबी के बाद, ग्राहकों को हर 10 केबी के लिए 4 पैसे देने होंगे। पैक की वैधता 7 दिन है।

ये भी पढ़ें- Jio के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा Airtel का यह प्लान, अब मिलेगा 56 GB डेटा

Jio प्रीपेड रीचार्ज प्लान

* 19 रुपये वाला जियो पैक: इस पैक में 0.15 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 20 एसएमएस हर रोज मुफ्त मिलते हैं। पैक की वैलिडिटी 1 दिन है।
* 52 रुपये वाला जियो पैक: इस पैक की वैधता 7 दिन है। यूजर्स को इस प्रीपेड पैक में 1.05 जीबी डेटा कुल डेटा मिलता है। यूजर्स 0.15 जीबी डेटा हर रोज इस्तेमाल कर सकते हैं। मुफ्त मिलने वाले एसएमएस की संख्या 70 है। इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी ऑफर की जा रही है।
* 98 रुपये वाला जियो पैक: 98 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिन है और इसमें कुल 2 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 जीबी मुफ्त एसएमएस की भी सुविधा है।

Web Title: Jio vs Airtel vs Vodafone: Best 4G Prepaid Plans below Rs 100

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे