सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए लगातार नए-नए ऑफर पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए कई प्लान्स में खास बदलाव किया है, जिसमें यूजर्स को 6 गुना ज्यादा डेटा दिया जा रहा है। अब एक बार फिर भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने मौजूदा और नए यूजर्स के लिए कैशबैक ऑफर लेकर हाजिर हुई है। इस ऑफर के तहत बीएसएनएल अपने लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और ब्रॉडबैंड वाई-फाई यूजर्स को रीचार्ज कराने पर 25 प्रतिशत कैशबैक ऑफर कर रही है।
BSNL के इस नए कैशबैक ऑफर के तहत केवल 6 महीने और साल भर वाले ब्रॉडबैंड प्लान पर 25 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा। यानी कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को 1 साल के लिए या 6 महीने वाले प्लान्स लेने होंगे। यह ऑफर 10 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ही मान्य है। इस बात की जानकारी बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। अगर आप इस ऑफर लेना चाहते हैं तो BSNL कस्टमर केयर को कॉल या फिर बीएसएनएल कस्टर केयर सेंटर पर जाकर कैशबैक ऑफर का लाभ ले सकते हैं। बता दें कि यह कैशबैक स्कीम दिल्ली और मुंबई क्षेत्र को छोड़कर सभी बीएसएनएल सर्किल में उपलब्ध है।
BSNL इंडिया ने आज गुरुवार को ट्वीट करते हुए कैशबैक ऑफर पर से पर्दा उठाया है। ट्वीट के साथ प्रमोशनल बैनर को भी साझा किया गया है जिसमें 25 प्रतिशत तक के कैशबैक का जिक्र है। 6 महीने और सालभर प्लान के अलावा किसी दूसरे प्लान पर ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा। कैशबैक ऑफर की जानकारी देते हुए कंपनी ने ट्वीट में लिखा “A grand gift of 2018 from #BSNL. Grab the offer now!”
याद होगा कि BSNL ने इस माह के शुरुआत में यूजर्स को ज्यादा डेटा देने के लिए कुछ प्लान्स को संशोधित किया था। BSNL ने 675 रुपये, 845 रुपये, 999 रुपये, 1,199 रुपये, 1,495 रुपये, 1,745 रुपये और 2,295 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को रीवाइज किया गया था। 2,295 रुपये वाले सबसे प्रीमियम प्लान में 24 एमबीपीएस की स्पीड से प्रतिदिन 35 जीबी डेटा मिल रहा है। याद करा दें कि इससे पहले 24 एमबीपीएस की स्पीड से कुल 200 जीबी डेटा मिलता था। सभी प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और FUP लिमिट के समाप्त होने के बाद स्पीड 2एमबीपीएस रह जाएगी।