BSNL का बड़ा धमाका, 96 रुपये में पाएं रोज 10GB 4G डेटा, Jio की होगी छुट्टी
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 27, 2019 13:12 IST2019-08-27T12:34:03+5:302019-08-27T13:12:16+5:30
BSNL 4G Preapid Plan: टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो सस्ते प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान की कीमत 96 रुपये और 236 रुपये है। इन दोनों प्लान्स में यूजर्स को रोज 10GB डेटा मिलेगा।

BSNL 4g data recharge plan
सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर पेश किए हैं। इसी के तहत कंपनी ने यूजर्स की सुविधा को देखते हुए अपने दो सस्ते प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स में ग्राहकों को जबरदस्त फायदें भी दिए जा रहे हैं।
BSNL के ये दो प्लान्स 96 रुपये और 236 रुपये है। इन प्लान की खास बात है कि इसमें 10GB डेटा ऑफर दिया जा रहा है। भले ही कंपनी दूसरे टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले 4G नेटवर्क में पिछड़ी है लेकिन वो 4G नेटवर्क पर लगातार काम कर रही है। वहीं, कई जगहों पर बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क उपलब्ध भी हो चुका है।
इसी के तहत कंपनी ने अपने सर्कल के यूजर्स के लिए 2 नए स्पेशल टैरिफ वाउचर्स लॉन्च किए हैं। इन जगहों में 4G नेटवर्क काम कर रहा है। आइए जानें, इन दोनों प्लान्स में यूजर्स को क्या सुविधाएं मिल रही हैं...
BSNL का 96 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के 96 रुपये वाले STV प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान के तहत 28 दिनों तक रोज 10GB डेटा दिया जा रहा है। बता दें कि कंपनी का यह प्लान उन सर्कल में उपलब्ध है जहां 4G नेटवर्क की सुविधा है। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ डेटा बेनिफिट ही मिलेगा। इसमें टॉकटॉइम, एसएमएस जैसी कोई भी दूसरी सुविधा नहीं है।
BSNL का 236 रुपये वाला प्लान
96 रुपये के प्लान के साथ BSNL ने 236 रुपये वाला STV प्लान भी बाजार में उतारा है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी जिसमें रोज 10GB डेटा दिया जाएगा। बता दें कि यह प्लान भी उन्हीं सर्कल में उपलब्ध होगा जहां BSNL का 4जी नेटवर्क मौजूद है।
बता दें कि फिलहाल BSNL का 4जी नेटवर्क महाराष्ट्र सर्किल के अकोला, भंडारा, बीड, जालना, ओस्मानाबाद जैसे क्षेत्रों में 4G सर्विस उपलब्ध है। यहां के यूज़र्स इन प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं।

