साल 2018 में ये दमदार स्मार्टफोन्स देंगे दस्तक, देखें पूरी लिस्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 9, 2018 02:36 PM2018-01-09T14:36:04+5:302018-01-09T15:46:59+5:30

साल 2017 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के नाम रहा है। वहीं, नए साल की भी शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में यूजर्स को क�..

Smartphones to looking out for in 2018 | साल 2018 में ये दमदार स्मार्टफोन्स देंगे दस्तक, देखें पूरी लिस्ट

upcoming smartphone

साल 2017 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के नाम रहा है। वहीं, नए साल की भी शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में यूजर्स को कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन्स का लंबे समय से इंतजार है। हालांकि, साल की शुरुआत में ही कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। साथ ही आने वाले महीनों में भी कई खास डिवाइस पेश किए जाने की उम्मीद हैं। इनमें LG, HTC, Xiaomi जैसे कंपनियों के डिवाइस शामिल हैं। हम अपनी इस खबर में आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल लॉन्च हो सकते हैं।

LG G7

खबरों के मुताबिक, फोन में 5.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 2880 पिक्सल होगा। वहीं उम्मीद की जा रही है कि यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा। फोन को ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। फोन के स्टोरेज की अगर बात करें तो इसे 128 जीबी के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फोन में मौजूद होगा। फोन को पावर देने के लिए 3500 mAh Li-Ion की नॉन रिमूवल बैटरी दी होगी।

Nokia 9

पिछले काफी समय से आ रही लीक के मुताबिक HMD ग्लोबल का नया फोन नोकिया 9 इसी साल लॉन्च हो सकता है। फोन को 5.5 इंच एमोलेड कैपासिटिव टचस्क्रीन के साथ पेश किया जाएगा। फोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का अपडेट भी दिया जाएगा। क्वालकॉम MSM8998 स्नैपड्रैगन 835 का प्रोसेसर दिया जाएगा जो कि ऑक्टो-कोर के साथ होगा। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 64/128 जीबी में पेश किया जाएगा। साथ ही, फोन में 4 जीबी की रैम दी होगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया होगा। फोन में 3250 mAh Li-Ion की नॉन रिमूवल बैटरी दी होगी।

Samsung Galaxy S9

इस साल एक और स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्सी नोट 8 के बाद एक और प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का यह डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी S9 नाम से लॉन्च हो सकता है। फोन में 5.8 इंच का सुपर एमोलेड कैपासिटीव टचस्क्रीन मौजूद होगी। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में 64 जीबी की स्टोरेज और 4 जीबी की रैम हो सकती है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि यह नॉन रिमूवल बैटरी के साथ आ सकता है। हालांकि इसमें कितने mAh की बैटरी होगी यह अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

Samsung Galaxy S9+

खबरों की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी S9 Plus स्मार्टफोन का डिजाइन कंपनी के पिछले डिवाइस गैलेक्सी S8 की तरह ही हो सकते हैं। फोन को ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित किया जा सकता है। इनमें एंड्रॉयड 8.0 ओरियो होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, 6.2 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आने वाला इस फोन में 2.5D का कर्व्ड ग्लास मौजूद हो सकता है। यह सिम सपोर्ट के साथ आएगा। इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, फोन को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा - 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Sony Xperia H8541

इस साल दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी भी अपना नया स्मार्टफोन एक्सपेरिया H8541 लाने की तैयारी कर रही है। लीक के मुताबिक, फोन में 5.7 इंच का IPS LCD कैपासिटिव टचस्क्रीन हो सकता है। एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम MSM8998 स्नैपड्रगैन 835 प्रोसेसर हो सकता है। साथ ही, ऑक्टा-कोर के साथ इस स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। अनुमान के मुताबिक, फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। फोटोग्राफी की अगर बात करें तो फोन को खास कैमरा फीचर्स के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है जिसमें प्रीडिक्टिव फेज डिटेक्शन और लेजर ऑटोफोकस के साथ 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जबकि 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हो सकता है। पावर के लिए 3420 mAh की नॉन-रिमूवर बैटरी दी जाएगी।

इन फोन्स के अलावा भी कई फोन्स 2018 के अंत तक पेश किए जा सकते हैं।

Web Title: Smartphones to looking out for in 2018

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे