अब Whatsapp पर भेजे जाएंगे बैंकिंग सर्विस के मेसेज!
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 14, 2018 17:56 IST2018-06-14T17:56:50+5:302018-06-14T17:56:50+5:30
व्हाट्सऐप के साथ मिलकर ये 5 बैंक अपने यूजर्स को पैसे निकलवाने या जमा करवाने पर या फिर किसी भी तरह का लेनदेन करने पर SMS की जगह व्हाट्सऐप मेसेज भेजेंगे। इसके लिए ग्राहक को अपने बैंक में रजिस्टर्ड फोन नंबर देना होगा।

अब Whatsapp पर भेजे जाएंगे बैंकिंग सर्विस के मेसेज!
नई दिल्ली, 14 जून: आपके बैंकिंग से जुड़े सभी मैसेज आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आते हैं। इनमें पैसा जमा कराने से लेकर, निकलवाने या फिर बैंक की कोई भी सर्विस हो, आपके द्वारा इस्तेमाल करने पर आपको जानकारी भेजी जाती है। बैंक आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आपके बैंकिंग सर्विस की सभी जानकारी देता है। लेकिन अब खबर आ रही है कि कुछ समय बाद आपको बैंक लेनदेन संबंधी सभी जानकारी व्हाट्सऐप पर भेजेगा।
Whatsapp करेगा 5 बड़े बैंको से साझेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, देश के 5 बड़े बैंको के साथ मिलकर व्हाट्सऐप इसकी टेस्टिंग कर रहा है। इसके तहत यूजर्स को ट्रांजैक्शन से जुड़े सभी मैसेज उसके Whatsapp नंबर पर भेजे जाएंगे। व्हाट्सऐप के साथ मिलकर ये 5 बैंक अपने यूजर्स को पैसे निकलवाने या जमा करवाने पर या फिर किसी भी तरह का लेनदेन करने पर SMS की जगह व्हाट्सऐप मेसेज भेजेंगे। इसके लिए ग्राहक को अपने बैंक में रजिस्टर्ड फोन नंबर देना होगा।
ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों को टिकट के लिए नहीं करना होगा भाग-दौड़, रेलवे ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप, मिलेंगी ये सुविधाएं
बैंको ने कहा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के की ओर से कहा गया कि हम इस मामले पर व्हाट्सएप के साथ सभी मामलों पर विचार कर रहे हैं। इसके अलावा ICICI Bank और Axis Bank भी व्हाट्सएप के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस महीने कोटक महिंद्रा ने घोषणा की थी कि वह अपनी बैंकिंग सर्विस को व्हाट्सएप पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू कर रहा है।
ये भी पढ़ें- ऐपल ने पुलिस की सेंध रोकने के लिए मजबूत किये आईफोन के सुरक्षा फीचर
SMS की जगह बैंक भेजेगा Whatsapp मैसेज
इसके बाद आप बैंक से कोई भी लेनेदेन करेंगे तो मैसेज सीधा आपके Whatsapp पर आएगा। अभी ट्रांजैक्शन करने पर आपके फोन पर SMS मैसेज आता है। इसके अलावा बैंक अपना व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर भी शुरू कर सकते हैं जिसके जरिए ग्राहक अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। अभी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक और ऐक्सिस बैंक इस सेवा पर काम कर रहे हैं।
