ऐपल ने पुलिस की सेंध रोकने के लिए मजबूत किये आईफोन के सुरक्षा फीचर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 14, 2018 11:58 AM2018-06-14T11:58:19+5:302018-06-14T11:58:19+5:30

ऐपल ने यह कदम कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ जारी टकराव के बीच उठाया है।

Apple Steps Up Encrytion To thwart Police Cracking Of iPhones | ऐपल ने पुलिस की सेंध रोकने के लिए मजबूत किये आईफोन के सुरक्षा फीचर

ऐपल ने पुलिस की सेंध रोकने के लिए मजबूत किये आईफोन के सुरक्षा फीचर

वाशिंगटन , 14 जून: लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल ने कहा कि वह बिना वैध अधिकार के हैंडसेट अनलॉक करने की पुलिस की कोशिशों को रोकने के लिए आईफोन का इनक्रिप्शन कठिन बना रही है। ऐपल ने यह कदम कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ जारी टकराव के बीच उठाया है। ऐसी खबरें हैं कि पुलिस आईफोन के सुरक्षा फीचरों को तोड़ने के लिए ‘ ग्रेकी ’ नामक समाधान का लगातार इस्तेमाल कर रही है।

ऐपल ने कहा कि नये सुरक्षा फीचर सुरक्षा एजेंसियों को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि अच्छे - बुरे दोनों तरह के लोगों को अवैध तरीके से इनक्रिप्शन में सेंध लगाने से रोकने के लिए बनाये गये हैं।

ये भी पढ़ें- Google ला रहा है Android का सबसे बड़ा अपडेट, पूरी तरह से बदल देगा आपका स्मार्टफोन

कंपनी ने जारी बयान में कहा , ‘‘ ऐपल में हम अपने हर डिजायन के केंद्र में उपभोक्ताओं को रखते हैं। ’’

ऐपल ने कहा , ‘‘हम ऐपल के हर उत्पाद में सुरक्षा संरक्षण को मजबूत बना रहे हैं ताकि उपभोक्ताओं को हैकरों , पहचान चोरों तथा निजी सूचनाओं में सेंध से बचाया जा सके। हम कानून प्रवर्तन एजेंसियों का बेहद सम्मान करते हैं और हम अपने सुरक्षा की मजबूती को इसलिए मजबूत नहीं करते हैं कि उन्हें उनका काम करने में परेशान किया जा सके।’’

Web Title: Apple Steps Up Encrytion To thwart Police Cracking Of iPhones

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे