आपकी मनपसंद कहानियों को फ्री में पढ़कर सुनाएगा Google

By IANS | Updated: January 25, 2018 15:25 IST2018-01-25T13:49:02+5:302018-01-25T15:25:00+5:30

ऑडियोबुक्स के साथ गूगल असिस्टेंट का इंटीग्रेशन एंड्रॉयड, आईओएस, क्रोमकास्ट, एंड्रॉयड वेयर, एंड्रॉयड ऑटो और यहां तक कि आपके लैपटॉप के साथ भी उपलब्ध है।

Audiobooks are now available in Google Play Store for Android, iOS users | आपकी मनपसंद कहानियों को फ्री में पढ़कर सुनाएगा Google

आपकी मनपसंद कहानियों को फ्री में पढ़कर सुनाएगा Google

Highlightsयूजर्स अपनी पसंदीदा किताब को गूगल असिस्टेंट को केवल यह बोलकर - 'ओके गूगल, रीड माई बुक' सुन सकेंगे।यह उन यूजर्स के लिए हैं, जो बुक्स को ऑडियो के माध्यम से सुनना चाहते हैं

अमेजन को टक्कर देने के लिए गूगल ने बुधवार को गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन के साथ अपने प्ले स्टोर पर ऑडियोबुक्स लॉन्च किया, जो 45 देशों में 9 भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें भारत भी शामिल है।

यह एप्पल के आईबुक्स और अमेजन के स्वामित्व वाली ऑडिबल की तरह है, लेकिन इस पर ऑडियोबुक्स खरीदने पर ग्राहकों को कोई मासिक शुल्क नहीं देना होगा। यूजर्स अपनी पसंदीदा किताब को गूगल असिस्टेंट को केवल यह बोलकर - 'ओके गूगल, रीड माई बुक' सुन सकेंगे।

वोडाफोन और फ्लिपकार्ट ने की साझेदारी, मात्र 999 रुपये में धमाकेदार 4G स्मार्टफोन

गूगल प्ले बुक्स के उत्पाद प्रबंधन प्रमुख ग्रेग हर्टरेल ने बताया, "हम आज गूगल ऑडियोबुक्स जारी कर रहे हैं। यह उन यूजर्स के लिए हैं, जो बुक्स को ऑडियो के माध्यम से सुनना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "ऑडियोबुक्स के साथ गूगल असिस्टेंट का इंटीग्रेशन एंड्रॉयड, आईओएस, क्रोमकास्ट, एंड्रॉयड वेयर, एंड्रॉयड ऑटो और यहां तक कि आपके लैपटॉप के साथ भी उपलब्ध है।"

आपके एक इशारे में आपकी पंसद के लेटेस्ट गाने सुनाएगा 'HomePod' स्मार्ट स्पीकर

कंपनी ने एक बयान में कहा, "गूगल प्ले पर आप ऑडियोबुक किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आपको ऑडियोबुक्स की फ्री प्रीव्यू दी जाएगी, ताकि खरीदारी से पहले आप सही किताब चुन सकें।"

Web Title: Audiobooks are now available in Google Play Store for Android, iOS users

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे