आपके एक इशारे में आपकी पंसद के लेटेस्ट गाने सुनाएगा 'HomePod' स्मार्ट स्पीकर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 25, 2018 11:04 AM2018-01-25T11:04:42+5:302018-01-25T11:17:41+5:30

Apple के HomePod स्मार्ट स्पीकर को फ्रांस और जर्मनी में इसी बसंत ऋतु में रिलीज किया जाएगा।

apple launched homePod smart speaker with siri | आपके एक इशारे में आपकी पंसद के लेटेस्ट गाने सुनाएगा 'HomePod' स्मार्ट स्पीकर

आपके एक इशारे में आपकी पंसद के लेटेस्ट गाने सुनाएगा 'HomePod' स्मार्ट स्पीकर

Highlightsस्मार्ट स्पीकर को केवल 'हे सिरी' बोल कर किसी भी गाने का कमांड दिया जा सकता है।आप उससे अपने निजी पसंदीदा गाने से लेकर चार्ट में टॉप पर रहने वाले लेटेस्ट गानों को शामिल कर सकते।

टेक की दिग्गद कंपनी एप्पल ने अमेजन इको और गूगल होम को टक्कर देने के लिए अपना स्मार्ट होम डिवाइस 'HomePod' लॉन्च किया है। यह 'होमपॉड' इन-बिल्ट डिजिटल असिस्टेंट सिरी से लैस है। इस डिवाइस को सबसे पहले साल 2017 जून में WWDC में पेश किया गया था। कंपनी अपने इस स्पीकर को 9 फरवरी से बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध कराएगी। वहीं, इस डिवाइस की ऑनलाइन बिक्री अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में 26 जनवरी से शुरू होगी।

एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिलिप सिलर ने एक बयान में कहा, "होमपॉड एक सुंदर डिजायन में एप्पल म्यूजिक कैटलॉग और लेटेस्ट सिरी इंटेलीजेंस के साथ हाई ऑडियो टेक्नोलॉजी को लेकर आया है, जिसमें बीम-फार्मिग ट्वीटर्स, एक हाई-एक्सकर्सन बूफर्स मौजूद है।"

उन्होंने कहा, "हमारी टीम ने सिरी को संगीत की गहरी समझ देने का काम किया है, ताकि आप उससे अपने निजी पसंदीदा गाने से लेकर चार्ट में टॉप पर रहने वाले लेटेस्ट गानों को शामिल कर सकते। इसे केवल 'हे सिरी' बोल कर किसी भी गाने का कमांड दिया जा सकता है।" यह स्मार्ट स्पीकर फ्रांस और जर्मनी में इसी बसंत ऋतु में रिलीज किया जाएगा। हालांकि भारत में इसे कब उपलब्ध कराया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

एप्पल ने स्मार्ट स्पीकर की कीमत 349 डॉलर रखी है। पहले इसे पिछले साल दिसंबर में बाजार में लॉन्च किया जाना था लेकिन बाद में कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि यह 2018 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जाएगा।

Web Title: apple launched homePod smart speaker with siri

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे