लाइव न्यूज़ :

एपल आईफोन इस्तेमाल करने वालों के फोन में बड़ी सेंधमारी, इन 6 बड़े लोगों के फोन हुए हैक

By रजनीश | Updated: April 23, 2020 16:54 IST

एक साइबर सिक्यॉरिटी फर्म के चीफ जूक ऐवराहम को आईफोन और आईपैड के इस साइबर अटैक के बारे में तब पता चला जब वे पिछले साल एक क्लाइंट के साथ हुए बड़े साइबर अटैक की जांच कर रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देइस बग के साथ हैकर्स को कोई मेहनत नहीं करनी पड़ रही है, क्योंकि इस बग के कारण आईफोन को हैक करने के लिए किसी एप या सॉफ्टवेयर को फोन में इंस्टॉल करवाने की जरूरत नहीं है। इस हैकिंग में जिन 6 बड़े लोगों को निशाना बनाने की बात कही जा रही है उनमें जापान की टेलीकॉम कंपनी का एक कर्मचारी, यूरोप का एक पत्रकार और सऊदी अरब व इस्रायल के दो लोग शामिल हैं।

एपल के आईफोन और आईपैड यूजर्स के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बग आने की खबर है। इससे एपल डिवाइस के यूजर्स के डेटा लीक होने का खतरा बढ़ गया है। ये जानकारी सिक्योरिटी फर्म ZecOps ने दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बग आईफोन के मेल एप में है जिसकी वजह से लाखों यूजर्स की पर्सनल जानकारी खतरे में है।

इस हैकिंग में एपल ईमेल एप का इस्तेमाल किया गया है और कहा जा रहा है कि पिछले 8 सालों से बग के जरिए यूजर्स की जानकारी को चुराया जा रहा था। साइबर सिक्यॉरिटी फर्म ZecOps के मुताबिक इस साइबर अटैक में 50 करोड़ यूजर्स के डेटा की चोरी हुई है।

एपल ने मानी गलतीरिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस बग की वजह से छह बड़े लोगों का डेटा भी चोरी हुआ है। वहीं एपल के एक प्रवक्ता ने एक न्यूज एजेंसी को बताया है कि आने वाले अपडेट में इस बग को फिक्स करने के लिए सिक्योरिटी पैच दिया जाएगा।

एक साइबर सिक्यॉरिटी फर्म के चीफ जूक ऐवराहम को आईफोन और आईपैड के इस साइबर अटैक के बारे में तब पता चला जब वे पिछले साल एक क्लाइंट के साथ हुए बड़े साइबर अटैक की जांच कर रहे थे। जूक के मुताबिक इस जांच के बाद उन्हें पता चला कि साइबर सिक्यॉरिटी से जुड़े कम से कम 6 मामलों में इस बग का हाथ है।

कैसे करते थे हैकZecOps का कहना है कि उसने इस बग के बारे में एपल को मार्च में बताया था लेकिन कंपनी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इस बग का फायदा उठाकर हैकर्स किसी आईफोन या आईपैड यूजर को ब्लैंक मैसेज भेज सकते हैं। इसके बाद जैसे ही यूजर्स मैसेज को ओपन करेगा तो मेल एप क्रैश हो जाएगा और रीबूट का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा। इसी रीबूट के दौरान हैकर्स आपकी निजी जानकारियों को चोरी कर लेंगे।

इस बग के साथ हैकर्स को कोई मेहनत नहीं करनी पड़ रही है, क्योंकि इस बग के कारण आईफोन को हैक करने के लिए किसी एप या सॉफ्टवेयर को फोन में इंस्टॉल करवाने की जरूरत नहीं है। आमतौर पर किसी हैकिंग के लिए फोन में मैलवेयर डालने या फिर एप को इंस्टॉल करने की जरूरत होती है।

इस हैकिंग में जिन 6 बड़े लोगों को निशाना बनाने की बात कही जा रही है उनमें जापान की टेलीकॉम कंपनी का एक कर्मचारी, यूरोप का एक पत्रकार और सऊदी अरब व इस्रायल के दो लोग शामिल हैं।

iOS 6 से मौजूद है खतराजीरो-डे की मदद से हैकर्स को यूजर के आईफोन या आईपैड का पूरा ऐक्सेस बड़ी आसानी से मिल जाता है। आर्सटेक्निका की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह खतरा साल 2012 में रिलीज हुए iOS 6 से ही मौजूद है लेकिन हैकर्स ने इसका फायदा 2018 के बाद से ज्यादा तेजी से उठाना शुरू किया है। 

टॅग्स :एप्पलआइफोन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमौसम की मार से बचा तो सड़क पर कसैला हो रहा कश्मीर का सेब 

भारतJammu-Kashmir: सेबों के खराब होने की एक वजह गत्ते के डिब्बे, लकड़ी के बक्से फिर पैकेजिंग के लिए हो रहे इस्तेमाल

ज़रा हटकेVIRAL: आईफोन 17 खरीदने के लिए जमकर हुई मारपीट, चले लात-घूंसे, देखें वीडियो

ज़रा हटकेदे लात और थप्पड़ की बारिश, iPhone 17 की बिक्री शुरू होते ही मुंबई Apple स्टोर पर मारपीट, देखिए वीडियो

भारतJammu-Kashmir: रेलवे की कोशिश के बाद भी कश्मीर में पड़े-पड़े सड़ रहे सेब, इस साल फल मंडियां सेब के बिना सूनी

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया