ट्विटर के खिलाफ एक और मामला दर्ज, बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री परोसने की अनुमति देने का आरोप

By अभिषेक पारीक | Published: June 29, 2021 07:53 PM2021-06-29T19:53:46+5:302021-06-29T19:59:51+5:30

दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री परोसने की अनुमति देने के आरोप में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

Another case filed against Twitter alleging permission to serve pornographic material related to children | ट्विटर के खिलाफ एक और मामला दर्ज, बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री परोसने की अनुमति देने का आरोप

फाइल फोटो

Highlightsबच्चों संबंधी अश्लील सामग्री परोसने की अनुमति के आरोप में ट्विटर पर मामला दर्ज हुआ है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने पॉक्सो और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री परोसने की अनुमति देने के आरोप में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा कानून (पॉक्सो) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

आयोग की ओर से पुलिस उपायुक्त (साइबर प्रकोष्ठ) अन्येष रॉय से पूछा गया था कि 29 मई को दिल्ली पुलिस को लिखे गए पत्र के अनुसार ट्विटर के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गई। पत्र में आयोग ने दिल्ली पुलिस से ट्विटर के विरुद्ध मामला दर्ज करने को कहा था। 

शोषण संबंधी सामग्री को लेकर आरोप

हाल में आयोग द्वारा की गई जांच में पाया गया था कि बच्चों के यौन शोषण से संबंधित सामग्री ट्विटर पर आसानी से उपलब्ध है, इसके आधार पर मामला दर्ज करने को कहा गया था। 

पुलिस ने शुरू की जांच

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा, 'ट्विटर पर बच्चों के यौन शोषण से संबंधित सामग्री (लिंक और खाते) पाए जाने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए भादसं, सूचना प्रौद्योगिकी कानून, और पॉक्सो कानून के तहत साइबर प्रकोष्ठ ने एक प्राथमिकी दर्ज की है और जांच चल रही है।' पुलिस के मुताबिक, ट्विटर इंक और ट्विटर कम्युनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई थी। 

 

Web Title: Another case filed against Twitter alleging permission to serve pornographic material related to children

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर