भारत में 10.or G2 की कीमत से उठा पर्दा, Amazon Prime Day 2019 में होगी बिक्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 13, 2019 04:46 PM2019-07-13T16:46:08+5:302019-07-13T16:46:08+5:30

10.or G2 के खासियतों की बात करें तो इसमें फुल-एचडी+ डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। नए टेनऑर फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है।

Amazon Prime Day 2019: 10.or G2 Budget smartphone Price revealed in India, Know Price, Specs, Launch offers in Hindi latest Technolgy News Today | भारत में 10.or G2 की कीमत से उठा पर्दा, Amazon Prime Day 2019 में होगी बिक्री

10.or G2 Budget smartphone Price revealed in India

Highlights10.or G2 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी हैलिमिटेड एडिशन टेनऑर जी2 को 15 जुलाई को Amazon Prime Day 2019 Sale के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगाटेनऑर जी2 की शुरूआती कीमत 11,999 रुपये रखी गई है

भारत में पिछले महीने लॉन्च हुए 10.or G2 स्मार्टफोन की कीमत से पर्दा उठ गया है। लिमिटेड एडिशन टेनऑर जी2 को 15 जुलाई को Amazon Prime Day 2019 Sale के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सेल के दौरान फोन पर कई लॉन्च ऑफर भी दिए जाएंगे।

10.or G2 के खासियतों की बात करें तो इसमें फुल-एचडी+ डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। नए टेनऑर फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है।

यह भी पढ़ें: Microsoft ला रहा है नया फीचर, अब बिना पासवर्ड के भी कर पाएंगे लॉग इन

10.or G2 की भारत में कीमत

भारतीय बाजार में टेनऑर जी2 की शुरूआती कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर फोन का 4जीबी रैम वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसके 6 जीबी रैम की कीमत 14,599 रुपये तय की गई है। लिमिटेड एडिशन 10.or G2 चारकोल ब्लैक और ट्वाइलेट ब्लू रंग में आएगा।

10.or G2
10.or G2

Amazon Prime Day 2019 Sale के दौरान टेनऑर जी2 को खरीदने वाले ग्राहकों को  HDFC बैंक कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कई बैंको के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा भी कई बैंक के कार्ड पर ऑफर दिए जाएंगे। साथ ही कैशबैक ऑफर का भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Flipkart ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड, अब हर शॉपिंग पर मिलेगा 5 पर्सेंट तक का अनलिमिटेड कैशबैक

10.or G2 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.18 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) है। फोन 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 509 जीपीयू है। साथ में 4 जीबी और 6 जीबी रैम दिए गए हैं। ड्यूल-सिम 10.or G2 एंड्रॉयड पर चलता है।

10.or G2
10.or G2

फोटो और वीडियो के लिए 10.or G2 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

10.or G2 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड (256 जीबी तक) इस्तेमाल करना संभव है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Web Title: Amazon Prime Day 2019: 10.or G2 Budget smartphone Price revealed in India, Know Price, Specs, Launch offers in Hindi latest Technolgy News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे