Flipkart ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड, अब हर शॉपिंग पर मिलेगा 5 पर्सेंट तक का अनलिमिटेड कैशबैक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 13, 2019 01:02 PM2019-07-13T13:02:18+5:302019-07-13T13:02:18+5:30

फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए इस कार्ड पर ढेरों कैशबैक ऑफर देगी। जैसे कि Flipkart और मिंत्रा पर खरीदारी करने पर 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

Flipkart and Axis Bank to Launch Credit Card: Know its benefits, Cashback, discount, offers | Flipkart ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड, अब हर शॉपिंग पर मिलेगा 5 पर्सेंट तक का अनलिमिटेड कैशबैक

Flipkart and Axis Bank to Launch Credit Card

HighlightsFlipkart क्रेडिट कार्ड के लिए सालाना 500 रुपये की फीस देनी होगीइस कार्ड से 2 लाख रुपये तक की शॉपिंग की जा सकेगीFlipkart और मिंत्रा पर खरीदारी करने पर 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा

देश की जानी मानी ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने एक्सिस बैंक और मास्टरकार्ड के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। लोग इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी शॉपिंग कर सकेंगे। साथ ही ग्राहकों को इस कार्ड से खरीदारी करने पर कई सारे डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे। कार्ड के लिए सालाना 500 रुपये की फीस देनी होगी। वहीं, आप इस कार्ड से 2 लाख रुपये तक की शॉपिंग कर सकते हैं।

5 पर्सेंट का मिलेगा कैशबैक

फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए इस कार्ड पर ढेरों कैशबैक ऑफर देगी। जैसे कि Flipkart और मिंत्रा पर खरीदारी करने पर 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा जबकि इसके कुछ पार्टनर्स के साथ खरीददारी करने पर 4 फीसदी का कैशबैक है। वहीं, किसी भी तरह के खर्च पर यूजर्स को सीधा 1.5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि कैशबैक पर किसी भी तरह का मैक्सिमम लिमिट तय नहीं है।

Flipkart and Axis Bank Credit Card
Flipkart and Axis Bank Credit Card

इन जगहों पर भी मिलेगा भारी डिस्काउंट

* Flipkart के अनुसार, नए फ्लिपकार्ट-एक्सिसस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और टूगुड से खरीदारी करने पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा।

* इसके अलावा मेक माय ट्रिप, गोआईबीआईबीओ, उबर, पीवीआर, क्यूरफिट और अर्बनक्लेप से खरीदारी करने पर 4% का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा।

* फ्लिपकार्ट-एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को वेलकम ऑफर के तहत 4000 रेस्त्रां, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और 500 रुपए प्रति माह का पेट्रोल भरवाने पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा। कार्ड की सालाना फीस 500 रुपए है, जिसमें ग्राहक दो लाख तक की खरीदारी कर सकता है।

Flipkart and Axis Bank Credit Card
Flipkart and Axis Bank Credit Card

अमेजन भी लॉन्च कर चुका है को-ब्रांडेड कार्ड

बता दें कि फ्लिपकार्ट पहली ऐसी ई-कॉमर्स कंपनी नहीं है जो इस तरह की क्रेडिट कार्ड सुविधा देती है। इससे पहले एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर स्नैपडील, एसबीआई के साथ आईआरसीटीसी और आईसीसीआई बैंक के साथ मिलकर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड सुविधा भारत में मुहैया करा रहे हैं। ओला और पेटीएम भी ऐसे ही क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की तैयारी में है।

Web Title: Flipkart and Axis Bank to Launch Credit Card: Know its benefits, Cashback, discount, offers

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे