Microsoft ला रहा है नया फीचर, अब बिना पासवर्ड के भी कर पाएंगे लॉग इन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 13, 2019 03:47 PM2019-07-13T15:47:00+5:302019-07-13T15:48:24+5:30

Microsoft Windows 10: पासवर्ड लेस लॉगइन फीचर के प्रोसेसे के पूरा होने के बाद विडोंज 10 यूजर्स को अपडेट के जरिए यह फीचर दिया जाएगा।

Microsoft Windows 10: Microsoft bring news feature passwordless login, Know how to use, latest Technolgy News Today | Microsoft ला रहा है नया फीचर, अब बिना पासवर्ड के भी कर पाएंगे लॉग इन

Microsoft bring news feature passwordless login

Highlightsमाइक्रोसॉफ्ट का यह फीचर लेटेस्ट विंडोज 10 इनसाइडर प्रीव्यू बिल्ड 18936 में दिया गया हैसभी माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को बिना पासवर्ड से लॉगइन करने के लिए विडोंज हैलो फेस, फिंगरप्रिंट या पिन के इस्तेमाल किए जा सकेंगे

दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) लॉगइन करने के रेगुलर प्रोसेस को छोड़कर अब बिना पासवर्ड के लॉगइन करने के तरीक पर काम कर रही है। यानी कि अब माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को लॉगइन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी। कंपनी का इस फीचर पर काम जारी है।

माइक्रोसॉफ्ट का यह फीचर लेटेस्ट विंडोज 10 इनसाइडर प्रीव्यू बिल्ड 18936 में दिया गया है। पासवर्ड लेस लॉगइन फीचर के प्रोसेसे के पूरा होने के बाद विडोंज 10 यूजर्स को अपडेट के जरिए यह फीचर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Gmail Tips and Tricks: जीमेल या गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल जाने पर करें ये काम, मिनटों में होगा अकाउंट रिकवर

इन टूल्स के जरिए कर सकेंगे लॉगइन

सभी माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को बिना पासवर्ड से लॉगइन करने के लिए विडोंज हैलो फेस, फिंगरप्रिंट या पिन के इस्तेमाल किए जा सकेंगे। अगर आपके पास विंडोज हैलो सेटअप नहीं हो तो माइक्रोसॉफ्ट के वॉक थ्रू के जरिए आप इसे सेटअप कर सकते हैं।

Microsoft passwordless login
Microsoft passwordless login

पासवर्ड के बिना कैसे लॉगिन करें ?

1- पासवर्डलेस लॉगिन करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाएं।

2- अकाउंट्स ऑप्शन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: क्या है Facebook का टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ? अगर आपने नहीं किया अप्लाई तो हो जाएगी परेशानी

3- साइन इन पर क्लिक करें।

4- 'मेक योर डिवाइस पासवर्डलेस' को 'ऑन' करें

इस तरह से आप अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को पासवर्ड के बिना लॉगइन कर सकेंगे।

Web Title: Microsoft Windows 10: Microsoft bring news feature passwordless login, Know how to use, latest Technolgy News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे