Jio के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा Airtel का यह प्लान, अब मिलेगा 56 GB डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 11, 2018 10:57 IST2018-06-11T10:57:34+5:302018-06-11T10:57:34+5:30

Airtel ने Jio से मुकाबले के लिए 149 रुपये वाले प्लान में खास बदलाव किया है। कंपनी का यह प्लान जियो के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा।

Airtel Rs 149 plan now to offer 2GB data per day, against Jio's tariff | Jio के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा Airtel का यह प्लान, अब मिलेगा 56 GB डेटा

Jio के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा Airtel का यह प्लान, अब मिलेगा 56 GB डेटा

Highlightsयूजर को हर दिन 2 जीबी डेटा की सुविधा देगाइसकी वैलिडिटी पहले की ही तरह 28 दिन की होगी

नई दिल्ली, 11 जून:  देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी Airtel ने दूसरी टेलिकॉम कंपनियों को मात देने के लिए नया प्लान जारी किया है। एयरटेल ने Jio से मुकाबले के लिए 149 रुपये वाले प्लान में खास बदलाव किया है। कंपनी का यह प्लान जियो के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा। एयरटेल ने अपने 149 रुपये वाले प्लान में बदलाव करते हुए अब यूजर को हर दिन 2 जीबी डेटा की सुविधा देगा। हालांकि, इसकी वैलिडिटी पहले की ही तरह 28 दिन की होगी।

ये भी पढ़ें- अगर Facebook रिजेक्ट न करता तो कभी नहीं बनता Whatsapp, जानिए रोचक हिस्ट्री

बता दें कि इससे पहले इस प्लान में यूजर को रोज 1 जीबी डेटा का लाभ मिलता था। वहीं, अब नए ऑफर के तहत यूजर को अब 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 56 जीबी डेटा मिलेगा। यानी कि इसकी कीमत 2.68 रुपये प्रति जीबी होगी। इसके अलावा, Airtel के 149 रुपये के पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस रोज मिलेंगे।

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट की मानें तो Airtel का यह पैक फिलहाल चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध कराया गया है। एयरटेल यूजर्स इस प्लान को माय एयरटेल ऐप और एयरटेल की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी सर्किलों में उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Motorola One Power एक बार फिर चर्चा में, लीक हुए स्पेसिफिकेशन

Jio का 149 रुपये वाला प्लान

Airtel के इस प्लान की सीधी भिड़ंत Jio के 149 रुपये वाले प्लान से है। जियो के 149 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही Reliance Jio पर वॉयस कॉलिंग फ्री है। जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ हर दिन इस्तेमाल के लिए 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं।

Web Title: Airtel Rs 149 plan now to offer 2GB data per day, against Jio's tariff

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे