Motorola One Power एक बार फिर चर्चा में, लीक हुए स्पेसिफिकेशन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 9, 2018 05:12 PM2018-06-09T17:12:46+5:302018-06-09T17:12:46+5:30

Motorola One Power फोन में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर काम करेगा। रैम की बात करें तो इसमें 4 GB RAM होने की बात कही जा रही है। स्टोरेज को लेकर 64 जीबी का दावा किया गया है।

Motorola One Power with Snapdragon 636 SoC, Dual Cameras  Specifications Leak | Motorola One Power एक बार फिर चर्चा में, लीक हुए स्पेसिफिकेशन

Motorola One Power एक बार फिर चर्चा में, लीक हुए स्पेसिफिकेशन

HighlightsOne Power में 6.2 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले हो सकता हैiPhone X जैसा है डिज़ाइन, दिया जा सकता है वर्टिकल रियर कैमरा

नई दिल्ली, 9 जून: मोटोरोला के अपकमिंग फोन One Power को लेकर काफी दिनों से चर्चाएं चल रही है। एक बार फिर से यह ऑनलाइन देखा गया है। हाल ही में आए नए लीक में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। इस नए लीक में फोन से जुड़ा स्पेसिफिकेशन शीट सामने आया है। इसमें वन पावर के लिए कई स्पेसिफिकेश की बात कही गई है।

लिस्ट के मुताबिक, मोटोरोला वन पावर में कहा जा रहा है कि 6.2 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया होगा। वहीं, Motorola One Power फोन में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर काम करेगा। रैम की बात करें तो इसमें 4 GB RAM होने की बात कही जा रही है। स्टोरेज को लेकर 64 जीबी का दावा किया गया है। बता दें कि फोन से जुड़ी पुरानी खबरों में One Power में नॉच फीचर होने की बात कही गई थी, जिस पर सेल्फी और दूसरे जरूरी सेंसर देखे गए थे।

ये भी पढ़ें-  Amazon’s iPhone Fest: iPhone 8 और 8 Plus पर मिल रहा 18,601 रुपये तक डिस्काउंट, दूसरे आईफोन पर भी है भारी छूट

फोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा, जैसा कि पहले भी लीक में सामने आ चुका है। Motorola One Power के रियर में 12+5 मेगापिक्सल का कैमरे होंगे। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। फोन के बैक साइड में रियर कैमरा के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। साथ ही एम बैटविंग लोगो दिया जाएगा। ड्यूल रियर कैमरा वर्टिकल आकार में होगा। ठीक वैसा, जैसा Apple iPhone X दिया गया है। कुल मिलाकर फोन के नीचे स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप-सी देखा गया है।

ये भी पढ़ें-  Whatsapp लाया ये नया फीचर, अब नहीं होंगे गैर जरूरी मैसेज से परेशान

वहीं, One Power के बारे में कहा जा रहा है कि फोन 3780 एमएएच की बैटरी से लैस होगा। स्मार्टफोन टर्बो चार्जिंग सपोर्ट करेगा। One Power 3 सी सर्टिफिकेशन साइट पर भी नजर आया था। यह साइट पर XT1942 कोडनाम के साथ देखा गया था। फोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पिछली आई खबरों की माने तो फोन आने वाले तिमाही में बाजार पेश हो सकता है।

Web Title: Motorola One Power with Snapdragon 636 SoC, Dual Cameras  Specifications Leak

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे